Wednesday, October 29, 2025
11.9 C
London

दबंगों का आतंक! विधवा की जमीन पर कब्जा, जान से मारने की धमकी, न्याय के लिए भटक रही पीड़िता

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक विधवा महिला अपनी कृषि भूमि पर दबंगों के अवैध कब्जे को छुड़वाने के लिए पिछले पांच सालों से दर-दर की ठोकरें खा रही है, लेकिन प्रशासन अब तक मूकदर्शक बना हुआ है। पीड़िता सुशीला देवी पत्नी स्व. विजय बहादुर वर्मा की जमीन पर गुंडई के बल पर कब्जा कर लिया गया है, और जब वह न्याय की गुहार लगाती हैं, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है।

दबंगों ने कहा—”जहां मर्जी हो शिकायत करो, जमीन खाली नहीं करेंगे!”

पीड़िता की खसरा संख्या-140, रकबा 0.0970 हेक्टेयर भूमि में 6 डिसमिल जमीन उनके नाम से दर्ज है, लेकिन गांव के ही उमाशंकर वर्मा पुत्र रामदेव वर्मा और राहुल वर्मा पुत्र उमाशंकर वर्मा ने जबरन इस जमीन पर दबंगई दिखाते हुए कब्जा कर लिया। जब सुशीला देवी ने विरोध किया, तो दबंगों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि खुलेआम धमकी दी कि चाहे वह प्रशासन से शिकायत करे या मुख्यमंत्री तक जाए, वे इस जमीन को नहीं छोड़ेंगे।

पांच साल से प्रशासन के चक्कर लगा रही पीड़िता, फिर भी कोई सुनवाई नहीं!

  • पीड़िता सुशीला देवी ने पिछले पांच सालों में तहसील से लेकर जिला प्रशासन तक सैकड़ों शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कई बार लेखपाल और पुलिस द्वारा जांच की बात कही गई, लेकिन हर बार मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। पीड़िता का परिवार आज भी न्याय की आस में दर-दर भटक रहा है।

विधवा महिला के परिवार पर मंडरा रहा खतरा, शादीशुदा बेटियों को भी धमकी!

सुशीला देवी का एक बेटा और चार बेटियां हैं, जिनमें से तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। लेकिन अब दबंग उनके इकलौते बेटे और एक अविवाहित बेटी पर भी जानलेवा हमले की धमकी दे रहे हैं। दबंगों की धमकियों के कारण पूरा परिवार दहशत में जी रहा है और बेटियां भी अब मायके आने से डरती हैं।

“अगर हमें कुछ हुआ, तो जिम्मेदार होंगे ये दबंग!”—पीड़िता का रो-रोकर प्रशासन से निवेदन

सुशीला देवी ने बलिया जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि उनकी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए और उनके परिवार को सुरक्षा दी जाए। उन्होंने कहा, “अगर मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को कुछ होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी उमाशंकर वर्मा, राहुल वर्मा और उनके परिवार की होगी।”

अब देखना यह होगा कि बलिया प्रशासन इस विधवा महिला की मदद के लिए आगे आता है या फिर दबंगों की गुंडई के आगे घुटने टेक देता है।

ग्राम प्रधान और लेखपाल की मिलीभगत से जमीन पर कब्जा, पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग

गांव में भूमि विवाद का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां पीड़ित का दावा है कि ग्राम प्रधान सुरेश वर्मा और लेखपाल श्रीराम गोंड की मिलीभगत से उसकी जमीन को खाली करवा दिया गया। जब पीड़ित ने अपनी जमीन वापस मांगी, तो उसे ही जमीन ढूंढने के लिए कहा गया। बाद में जांच करने पर पता चला कि उक्त भूमि पर उमाशंकर वर्मा और राहुल वर्मा ने कब्जा कर रखा है।

पीड़ित ने इस मामले की शिकायत प्रशासन से की है और न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अपील की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।

Hot this week

*मढकिया महादेव कि भोलेनाथ मंदिर में पूजा हर हर महादेव कि*

ब्यूरो चीफ नवीन चन्द्र मठपाल अल्मोड़ा भिकियासैन ब्लाक के ईण्डा...

जोधपुर जिले के लूणी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की बदहाली पर ग्रामीणों में रोष

जोधपुर। लूणी विधानसभा क्षेत्र की केरू पंचायत समिति के...

सुल्तानपुर: 17 वर्षीय जितेंद्र राम की सहायता के लिए अपील, जीवन यापन के लिए है गंभीर आर्थिक मदद की जरूरत

सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश: राम प्रगति बारियाओना, सुल्तानपुर जिले के 17...

Topics

*मढकिया महादेव कि भोलेनाथ मंदिर में पूजा हर हर महादेव कि*

ब्यूरो चीफ नवीन चन्द्र मठपाल अल्मोड़ा भिकियासैन ब्लाक के ईण्डा...

जोधपुर जिले के लूणी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की बदहाली पर ग्रामीणों में रोष

जोधपुर। लूणी विधानसभा क्षेत्र की केरू पंचायत समिति के...

सुल्तानपुर: 17 वर्षीय जितेंद्र राम की सहायता के लिए अपील, जीवन यापन के लिए है गंभीर आर्थिक मदद की जरूरत

सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश: राम प्रगति बारियाओना, सुल्तानपुर जिले के 17...

फतेहपुर सीकरी, आगरा: दबंगों के विवाद में पुलिस पर भी सवाल, फरियादी का आरोप

झूठे केस में फंसाने का दावा, न्यायालय में पहुंचा...

रावेर तालुका व शहर काँग्रेसची आढावा बैठक उत्साहात पार

जळगाव जिल्हा प्रतिनिधी – बशीर तडवी रावेर (ता. रावेर) :...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img