बीजापुर 01 दिसंबर 2025/पहुंच विहीन ग्राम पंचायत गमपुर के ग्राम अन्ड्री में आज प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों की संयुक्त टीम पहुंची। टीम ने ग्रामीणों को नियद नेल्लानार सर्वे तथा SIR कार्य फार्म भरने के संबंध में विस्तारपूर्वक समझाइश दी।
पीड़या कैम्प से लगभग 7 किलोमीटर का दुर्गम सफर मोटरसाइकिलों के माध्यम से तय करते हुए तहसीलदार गंगालूर श्री डहरिया, सीईओ जनपद पंचायत श्री पीआर साहू जनपद सदस्य श्री हिमांशु गायता, पीड़या सरपंच श्री सन्नू अवलम, जनपद पंचायत के कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत गमपुर एवं पीड़या के सचिव तथा राशन दुकान के सेल्समैन सहित कुल छह मोटरसाइकिलों में टीम अन्ड्री पहुँची।
ग्रामवासियों के एसआईआर फार्म भरने एवं शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित होंने के लिए प्रेरित किया गया।
यह पहल दूरस्थ और पहुंच विहीन क्षेत्रों में प्रशासनिक सेवाओं को प्रभावी ढंग से पहुँचाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
बीजापुर जिला ब्यूरो पुकार बाफना




