चकरपुर नहर पुल के नीचे मिला शव, पैर फिसलने से गिरने की जताई जा रही आशंका
बबीना (झांसी)।
झांसी-बबीना मुख्यमार्ग पर मध्यप्रदेश के चकरपुर से निकली नहर पर बने पुल के नीचे रविवार दोपहर करीब 11 बजे एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही चकरपुर चौकी प्रभारी नीरज राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
जांच के दौरान मृतक की पहचान अनुज उर्फ धनसिंह (उम्र 35 वर्ष) निवासी बबीना लुहराना के रूप में हुई, जो वर्तमान में नगरा झांसी में रहकर इलेक्ट्रिशियन का कार्य करते थे।
चौकी प्रभारी नीरज राजपूत के अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पैर फिसलने से नहर में गिरने के कारण मृत्यु हुई होगी। मृतक के पैरों की उंगलियों, कमर और घुटनों पर चोट के निशान पाए गए हैं। तहरीर मिलने पर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
अज्ञात शव मिलने की खबर से मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। परिजनों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया।
मृतक अपने पीछे पत्नी एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गया है।
बबीना से फैजान कुरैशी की रिपोर्ट




