गौरेला पेंड्रा मरवाही, 09 सितम्बर 2025/ मरवाही विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कोटखर्रा में सोमवार को आयोजित संध्या चौपाल कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने स्वीकृत सभी 245 आवासों को लक्ष्य निर्धारित कर 20 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। चौपाल का मुख्य उद्देश्य हितग्राहियों से सीधे संवाद स्थापित कर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवासों का निर्माण समय-सीमा में सुनिश्चित करने के साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों तक पहुँचाना है। चौपाल में ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर कलेक्टर ने उनके समस्याओं का निराकरण संबंधित विभागों से शीघ्र कराने का आश्वासन दिया। ग्राम पंचायत कोटखर्रा के सरपंच ने पुष्पगुच्छ भेंट कर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे का स्वागत किया। साथ ही निर्माणाधीन आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने में छुटपुट कमियों को दूर करने जिला प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा की। संध्या चौपाल में उप संचालक पंचायत यशवंत बघेल, जनपद सीईओ मरवाही विनय सागर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
