होजाई :
लंका के एक नंबर उदाली गांव पंचायत क्षेत्र में सड़क की हालत अत्यंत दयनीय हो गई है। गांव के मुख्य मार्ग, जिसे ‘पंचायत रोड’ के नाम से जाना जाता है, की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी बताते हैं कि बारिश के दिनों में सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है, जबकि गर्मी के मौसम में धूल उड़ती है। वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को खासतौर पर बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस दुर्दशा के बावजूद अब तक किसी भी स्तर पर सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि कई बार शिकायतें करने और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।
इस बीच, स्थानीय लोगों ने अपनी उम्मीदें एक बार फिर सरकार से जोड़ते हुए अपील की है कि भाजपा सरकार इस क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान दे और जल्द से जल्द नई सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराए। ग्रामीणों ने साफ कहा कि वे सरकार से सड़क बनवाने के लिए ‘रोक आह्वान’ कर रहे हैं, यानी अब इंतजार करना मुश्किल हो गया है।
ई खबर के लिए होजाई से मेहबूब आलम की रिपोर्ट