Wednesday, November 19, 2025
6.1 C
London

गाजियाबाद में पूरा परिवार दहशत में — मामूली विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, खींचा-तानी और जान से मारने की धमकी; पुलिस कार्रवाई की जगह चुप्पी साधे बैठी

गाजियाबाद/मोदीनगर।
जिलें में बेखौफ दबंगों का आतंक एक बार फिर सामने आया है। मोदीनगर थाना क्षेत्र के गोठलाबाजार निवासी विजयपाल के परिवार पर 12 अगस्त की शाम हुए हमले ने पूरे इलाके को दहला दिया है। पीड़ित ने थाने और प्रशासन को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि दो दबंग—सुरेंद्र और सोनू—ने उनके घर में घुसकर पत्नी और बहन के साथ गाली-गलौज की, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। परिवार आज भी दहशत में जी रहा है।

विजयपाल का कहना है कि दोनों आरोपी पहले भी कई बार धमकी दे चुके थे।
“12-8-25 की शाम करीब साढ़े सात बजे वे मेरे घर आए। पहले गंदी गालियां दीं, फिर मेरी पत्नी और बहन को पकड़कर मारने लगे। मैंने विरोध किया तो मुझ पर हमला कर दिया,” आवेदन में लिखा है।

पीड़ित के मुताबिक, दबंगों ने उससे 700 रुपये भी छीन लिए और कहा कि अगर आवाज उठाई या पुलिस में शिकायत की तो पूरे परिवार का ‘अंत कर देंगे।’
“उन्होंने कहा—हमारे खिलाफ कहीं शिकायत करोगे तो पूरे खानदान को खत्म कर देंगे,” पीड़ित ने बताया।

पीड़ित परिवार ने जब थाने में शिकायत देने की कोशिश की, तो आरोप है कि पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई।
“हमने थाना-मोदीनगर में आवेदन दिया, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा दबंग खुलेआम घूम रहे हैं और हमें धमका रहे हैं कि अगर फिर शिकायत की, तो घर से उठाकर ले जाएंगे,” विजयपाल ने बताया।

महिलाओं के साथ हुई खींचा-तानी और मारपीट से परिवार की स्थिति बेहद खराब है। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी और बहन दोनों सदमे में हैं और घर से निकलने में भी डर रही हैं।
“हम गरीब लोग हैं… रोज धमकी मिल रही है। अगर प्रशासन ने कदम नहीं उठाया, तो ये लोग हम पर बड़ा हमला कर देंगे,” पीड़ित ने आशंका जताई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में ये दबंग पहले से ही कई मामलों में विवादित हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई न होने के कारण उनके हौसले बुलंद हैं।

पीड़ित ने जिलाधिकारी से हाथ जोड़कर मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो, आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
“हमारी जान खतरे में है। किसी दिन ये लोग मार देंगे। बस न्याय चाहिए,” विजयपाल ने गिड़गिड़ाते हुए कहा।

इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। लोग सवाल पूछ रहे हैं—क्या गाजियाबाद में अब पीड़ितों को न्याय के लिए इस तरह खुली धमकियों के बीच जीना पड़ेगा? पुलिस कब तक खामोश बैठी रहेगी?

Hot this week

तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, डॉ. सागर जोशी ने दी विस्तृत जानकारी

पंचकूला, 18 नवम्बर: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज तंबाकू फ्री...

स्वर्गीय सरमन पहलवान की स्मृति में 18वां विराट दंगल सम्पन्न

फराज हुसैन बने बुंदेलखंड केसरी, सत्येंद्र बने बुंदेलखंड कुमार बबीना।...

Topics

तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, डॉ. सागर जोशी ने दी विस्तृत जानकारी

पंचकूला, 18 नवम्बर: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज तंबाकू फ्री...

स्वर्गीय सरमन पहलवान की स्मृति में 18वां विराट दंगल सम्पन्न

फराज हुसैन बने बुंदेलखंड केसरी, सत्येंद्र बने बुंदेलखंड कुमार बबीना।...

सैयानपुर के युवक का आरोप—ससुराल पक्ष ने पत्नी को रोके रखा, पैसों की मांग; पुलिस कार्रवाई न होने से नाराज

रिपोर्ट — सैयानपुर (फर्रुखाबाद) फर्रुखाबाद जिले के सैयानपुर थाना क्षेत्र...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img