सितामढ़ी (बिहार):- जिले के बठौल गांव, थाना बखुरा निवासी ललित कुमार (पिता: लखीन्द्र दास) के अचानक लापता होने से परिवार सदमे में है। बताया जा रहा है कि ललित कुछ समय पहले अपने पड़ोसी के साथ मुंबई चला गया था। वहां किराए के मकान में रहकर अपना जीवन यापन कर रहा था, लेकिन 1 अप्रैल 2025 को वह अचानक लापता हो गया।
मुंबई में दर्ज करवाई गई गुमशुदगी की रिपोर्ट, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
ललित के अचानक गायब होने की खबर मिलते ही परिवार वालों में हड़कंप मच गया। वे उसे ढूंढने के लिए इधर-उधर भटकते रहे, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई। थक हारकर उन्होंने मुंबई के एक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। लेकिन अफसोस, आज तक ललित का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल, आंखें बेटे की राह तकते-तकते सूख गईं
ललित के माता-पिता के लिए यह दौर अत्यंत पीड़ादायक है। बेटे के लापता होने के बाद से मां की तबीयत बिगड़ने लगी है। पिता दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली। परिवार हर आने-जाने वाले से बस यही पूछ रहा है – “क्या आपने ललित को कहीं देखा?”
ललित के बारे में जानकारी देने वाले को उचित इनाम
परिवार ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी ललित कुमार के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत सूचित करें। ललित को सही-सलामत घर पहुंचाने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।
संपर्क नंबर: 7428751426
अगर आप ललित कुमार से जुड़ी कोई भी जानकारी रखते हैं, तो कृपया उपरोक्त नंबर पर संपर्क करें। आपकी एक सूचना किसी परिवार की खुशियां लौटा सकती है।