Sunday, August 10, 2025
12.3 C
London

घर में घुसकर दबंगों ने की लूटपाट और मारपीट, पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश): जनपद कौशाम्बी के ग्राम इचौली निवासी दिनेश कुमार मिश्रा ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को प्रार्थना पत्र भेजकर दबंगों द्वारा घर में घुसकर की गई लूटपाट, मारपीट और जान से मारने की धमकी की शिकायत की है। पीड़ित ने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनेश कुमार मिश्रा पिछले 10 वर्षों से अपने परिवार के साथ बनारस में रह रहे हैं। उनके पैतृक मकान की देखरेख का जिम्मा उन्होंने अपने पड़ोसियों विजय केशरवानी और संजय केशरवानी को सौंपा था। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उक्त लोग उनके मकान के पास गांजा और शराब का अवैध धंधा चला रहे हैं। विरोध करने पर आरोपी बौखला गए।

पीड़ित के अनुसार, दिनांक 24 मई 2025 को सुबह 9 बजे के करीब विजय केशरवानी, संजय केशरवानी (पुत्रगण मेवालाल), कुन्ना मिश्रा, मुकुल मिश्रा, बच्चा मिश्रा (पुत्रगण मौनी मिश्रा), सुदामा मिश्रा, मगला मिश्रा सहित 5-6 अज्ञात लोग लाठी, डंडा, लोहे की रॉड और अवैध तमंचों से लैस होकर उनके घर में घुस आए। आरोपियों ने मकान का गेट तोड़ते हुए घर के अंदर घुसकर जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की तथा कमरे में रखे 80,000 रुपये लूट लिए। जाते-जाते उन्होंने धमकी दी कि यदि गांव नहीं छोड़ा तो जान से मार देंगे।

पीड़ित दिनेश कुमार मिश्रा ने मुख्यमंत्री से मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

Hot this week

हेडलाइन–आंगनबाड़ी संघ ने निकाली रैली 7 सूत्रीय मांग को लेकर सोपा ज्ञापन

एंकर; भारतीय मजदूर संघ द्वरा संचालित ओड़िसा आगबाड़ी महिला...

Topics

हेडलाइन–आंगनबाड़ी संघ ने निकाली रैली 7 सूत्रीय मांग को लेकर सोपा ज्ञापन

एंकर; भारतीय मजदूर संघ द्वरा संचालित ओड़िसा आगबाड़ी महिला...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img