बिजनौर। जनपद बिजनौर के ग्राम गोगली में एक गरीब किसान की ज़मीन, सार्वजनिक चकमार्ग और ग्राम समाज की संपत्तियों पर दबंगों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शिकायतकर्ता राहुल कुमार पुत्र मामराज सिंह ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
राहुल का आरोप है कि गांव के ही कपिल कुमार और पवन कुमार पुत्र अमन सिंह जैसे दबंग भूमाफिया किस्म के व्यक्ति चकमार्ग संख्या 48, नाली संख्या 47 और तालाब संख्या 67 सहित ग्राम समाज की लगभग 12.45 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर चुके हैं। शिकायत के अनुसार, ये लोग वर्ष 1982 से ही इन जमीनों को जोतते चले आ रहे हैं और अब दीवार खड़ी कर अपनी मिल्कियत में शामिल कर रहे हैं।
राहुल ने बताया कि वह पिछले सात वर्षों से लगातार प्रशासन को 72 से अधिक प्रार्थना पत्र दे चुके हैं, यहां तक कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायतें दर्ज की गई हैं (जिनमें आवेदन संख्या: 40012425001360, 20013425001975 आदि शामिल हैं), लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़ित का आरोप है कि लेखपाल व कानूनगो जांच में जाकर इन भूमाफियाओं से मिलकर फर्जी रिपोर्ट लगाते हैं और जिनकी जमीन वहां नहीं है, उनसे हस्ताक्षर करवा लिए जाते हैं। जब राहुल ने आपत्ति जताई तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और पुलिस के सामने ही जबरन कोरे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए गए।
राहुल कुमार ने उप जिलाधिकारी से मांग की है कि लेखपाल न भेजकर सीधे नायब तहसीलदार के माध्यम से मौके की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और चकमार्ग, नाली, तालाब व रास्ते को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए। साथ ही दोषियों पर धारा 67 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए।