मड़ियाहूँ (जौनपुर)
जौनपुर जिले के मड़ियाहूँ तहसील अंतर्गत इमामशाहपुर ग्राम सभा के अंतर्गत ग्राम-जिरात में चकमार्ग संख्या 69/0.017 हे. के निर्माण कार्य में खुलेआम गुंडई किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान राजीत कुमार ने आरोप लगाया है कि चकमार्ग का निर्माण शुरू होते ही दबंगों ने मौके पर पहुंचकर पिस्टल तान दी और निर्माण कार्य रुकवा दिया। पीड़ित ग्राम प्रधान ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
घटना का पूरा विवरण
ग्राम प्रधान राजीत कुमार ने बताया कि 20 मई 2025 को लेखपाल की उपस्थिति में चकमार्ग संख्या 69/0.017 हे. की पैमाइश कराई गई थी। इसके बाद 24 मई को चकमार्ग निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया। लेकिन काम शुरू होते ही शंकर प्रसाद पुत्र तिलकधारी (निवासी गुतवन) और प्यारेलाल पुत्र उदयचंद (निवासी इमामशाहपुर) अपने साथियों के साथ पहुंचे और मौके पर गाली-गलौज करते हुए ग्राम प्रधान के सीने पर पिस्टल सटा दी। इसके बाद निर्माण कार्य जबरन रुकवा दिया गया।
पुलिस को दी गई सूचना, लेकिन मिली निराशा
घटना की जानकारी तत्काल 112 नंबर पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को पुलिस चौकी सीतमसराय बुलाया गया। वहां से ग्राम प्रधान को अगले दिन नेवढ़िया थाने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भेजा गया, लेकिन वहां भी निराशा हाथ लगी। थाने के एसएचओ ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि “जब तक उच्चाधिकारी का आदेश नहीं आएगा, कोई कार्रवाई नहीं होगी।”
तीन साल से बंद है चकमार्ग निर्माण, दबंग कर चुके हैं कब्जा
ग्रामवासियों के अनुसार चकमार्ग संख्या 69/0.017 हे. पिछले तीन वर्षों से विवाद का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों द्वारा कई बार तहसील मड़ियाहूँ, उपजिलाधिकारी और मुख्यमंत्री कार्यालय को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन प्रशासन की निष्क्रियता के चलते रास्ते का निर्माण आज तक नहीं हो सका। इतना ही नहीं, उक्त चकमार्ग को दबंगों द्वारा अपने खेत में मिलाकर जोत लिया गया है, जिससे पूरे गांव को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामवासियों की प्रशासन से मांग:
चकमार्ग संख्या 69/0.017 हे. की तत्काल पैमाइश कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाए।
ग्राम प्रधान को धमकाने और पिस्टल सटाने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
ग्राम में शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पुलिस बल की तैनाती की जाए।
चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराकर ग्रामवासियों के आवागमन को सुगम बनाया जाए।
प्रमुख हस्ताक्षरकर्ता:
राजीत कुमार (ग्राम प्रधान, ग्राम सभा इमामशाहपुर)
कन्हैयालाल पुत्र स्व. अहकू साहू
शोभनाथ पुत्र अहकू साहू
(ग्राम – जिरात, थाना – नेवढ़िया, जिला – जौनपुर)