Tuesday, August 5, 2025
12.9 C
London

प्रेमी युगल ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार, परिवार पर लगाया बंधक बनाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप

दिल्ली। किराड़ी सुलेमान नगर की रहने वाली नीतू (23 वर्ष) ने अपने पति अनुभव कुमार शर्मा (23 वर्ष) के साथ पुलिस सुरक्षा की मांग की है। नीतू का कहना है कि उसने 14 फरवरी 2025 को आर्य समाज विवाह मंडल, गाजियाबाद में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह किया था, जिसका पंजीकरण 17 फरवरी 2025 को हुआ।

अनुभव ने आरोप लगाया कि शादी के बाद नीतू के परिवारवालों ने उसे जबरन अपने घर ले जाकर बंधक बना लिया और उससे मिलने तक नहीं दिया। उन्होंने नीतू को मुझसे अलग करने के लिए रंग घर ले जाने और झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश भी रची है।

नीतू ने बताया कि वह अपनी मर्जी से विवाह कर अपने पति के साथ रहना चाहती है, लेकिन परिवार वाले दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसने स्पष्ट किया कि घर से निकलते समय वह कोई कीमती सामान, सोना-चांदी या नकदी साथ नहीं लाई थी।

थाना प्रभारी से गुहार लगाते हुए नीतू और अनुभव ने पुलिस सुरक्षा की मांग की है ताकि वे बिना भय के अपने वैवाहिक जीवन को सुखपूर्वक जी सकें।

क्या है पूरा मामला

प्रेमी जोड़े ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार, नीतू बोली- परिवार वाले मारना चाहते हैं, अनुभव ने कहा- पत्नी को जबरन बंधक बनाया

नई दिल्ली। प्रेम विवाह करने वाले एक जोड़े ने अपने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए पुलिस और प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। दिल्ली के किराड़ी सुलेमान नगर की रहने वाली नीतू (23 वर्ष) और उसके पति अनुभव कुमार शर्मा (23 वर्ष) ने मीडिया के माध्यम से अपनी जान की सलामती की गुहार लगाई है।

नीतू का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से 14 फरवरी 2025 को आर्य समाज विवाह मंडल, गाजियाबाद में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह किया था। शादी का पंजीकरण 17 फरवरी 2025 को हुआ। लेकिन इस विवाह से नीतू के परिवारवाले नाराज हो गए और तब से ही वे उसे और अनुभव को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

अनुभव का आरोप- नीतू को जबरन बंधक बनाया, मिलने तक नहीं दिया

नीतू के पति अनुभव कुमार शर्मा ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद नीतू के परिवार वाले उसे बहाने से घर ले गए और फिर उसे जबरदस्ती बंधक बना लिया। अनुभव का आरोप है कि परिवार ने नीतू को मुझसे मिलने तक नहीं दिया।

“नीतू को जबरदस्ती उसके मायके ले जाया गया और वहां उसे बंधक बनाकर रखा गया। मुझे उससे मिलने तक नहीं दिया गया। परिवार वाले उसे रंग घर ले गए और वहां उसे मुझसे दूर रखने की पूरी कोशिश की,” अनुभव ने कहा।

नीतू ने बताया कि जब वह घर से निकली थी, तब उसने कोई कीमती सामान, सोना-चांदी या नकदी नहीं ली थी। लेकिन उसके परिवार ने आरोप लगाया कि वह गहने और नकदी लेकर भागी है।

झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश का आरोप

नीतू और अनुभव ने आरोप लगाया कि परिवार वाले उन पर झूठे मुकदमे दर्ज कराने की धमकी दे रहे हैं। नीतू ने कहा, “मुझे और मेरे पति को फंसाने की पूरी साजिश रची गई है। वे हमें धमका रहे हैं कि अगर हमने शादी खत्म नहीं की तो वे हम पर झूठे आरोप लगाकर जेल भिजवा देंगे।”

थाना प्रभारी से सुरक्षा की मांग

नीतू और अनुभव ने थाना प्रभारी से गुहार लगाई है कि उन्हें पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि वे बिना किसी डर के अपना वैवाहिक जीवन जी सकें।

नीतू ने कहा, “हमने कानूनी तरीके से शादी की है। यह हमारा अधिकार है कि हम साथ रहें। लेकिन मेरे परिवार वाले मुझे मारने की धमकी दे रहे हैं। मुझे और मेरे पति को सुरक्षा चाहिए।”

अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और प्रेमी जोड़े को न्याय व सुरक्षा मिल पाती है या नहीं।

Hot this week

कैराना के राधेश्याम की फरियाद : 10 महीने से लापता पत्नी, दरोगा पर ₹50 हजार लेने का आरोप

शामली। कैराना तहसील के मोहल्ला रेतेवाला निवासी राधेश्याम कश्यप...

गोखलापुर में बुजुर्ग और बहू पर बर्बर हमला, महिला को बेनकाब कर पीटा, घर से नकदी और जेवरात लूटे

नरपतगंज (अररिया), 31 जुलाई 2025 थाना नरपतगंज क्षेत्र के गोखलापुर...

Topics

कैराना के राधेश्याम की फरियाद : 10 महीने से लापता पत्नी, दरोगा पर ₹50 हजार लेने का आरोप

शामली। कैराना तहसील के मोहल्ला रेतेवाला निवासी राधेश्याम कश्यप...

भट्टी फटने से झुलसे हरपालपुर निवासी अमरेश की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मातम

हरदोई/नई दिल्ली — हरपालपुर ब्लॉक के ग्राम शेखपुरा निवासी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img