अररिया, बिहार: क्या सच में भगवान किसी को साक्षात दर्शन दे सकते हैं? क्या कोई इंसान 10 दिनों तक बिना भोजन-पानी के रह सकता है? बिहार के अररिया जिले के मेघूटोला रानीगंज निवासी शंकर यादव ने ऐसा ही एक सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने कहा कि 10 मार्च 2025 को उन्हें स्वप्न में भगवान के दर्शन हुए और दिव्य संदेश मिला कि कलयुग में केवल सत्य की राह पर चलने वाले ही जीवित रहेंगे, जबकि पाप करने वालों को गरुड़ पुराण के अनुसार दंड मिलेगा!
भगवान से मिला दिव्य आदेश – ‘हर पापी को मिलेगा दंड’
शंकर यादव ने मीडिया को बताया कि भगवान ने स्वयं उनसे कहा कि जो भी किसी की बहन-बेटियों की इज्जत पर बुरी नजर डालेगा, उसे कठोर दंड मिलेगा। भगवान ने उनसे कहा कि जहां भी वे उन्हें याद करेंगे, वहां भगवान साक्षात प्रकट होंगे और जो भी व्यक्ति उनके पास प्रार्थना लेकर आएगा, उसे तुरंत समाधान मिलेगा!
संत या चमत्कारी पुरुष? शंकर यादव ने 10 दिन से अन्न-जल त्याग दिया!
शंकर यादव ने दावा किया कि पिछले 10 दिनों से उन्होंने कुछ भी नहीं खाया-पिया, लेकिन फिर भी उन्हें भूख-प्यास नहीं लग रही। उन्होंने कहा, “भगवान की कृपा से मुझे दिव्य ऊर्जा मिल रही है। अब मैं सांसारिक भोजन से ऊपर उठ चुका हूं।”
भगवान के साक्षात दर्शन! शंकर यादव का चमत्कारी दावा – ‘मेरी हर पुकार पर भगवान देते हैं दर्शन’
भव्य मंदिर निर्माण का लिया संकल्प
भगवान के आदेश के बाद, शंकर यादव एक विशाल मंदिर निर्माण की योजना बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो भी इस पवित्र कार्य में सहयोग देना चाहता है, वह उनकी मदद कर सकता है।
मां की पूजा से मिली प्रेरणा
शंकर यादव ने बताया कि उनकी माता रंभा देवी सहरसा के बड़े दुर्गा स्थान में पूजा-अर्चना करती हैं और उन्हीं से प्रेरणा पाकर वे भक्ति के मार्ग पर आगे बढ़े। उन्होंने कहा, “अब मेरा जीवन लोगों की भलाई और भगवान की सेवा में समर्पित रहेगा!”
संपर्क करें और चमत्कार देखें!
अगर कोई व्यक्ति भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहता है, तो वह शंकर यादव से संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा, “भगवान मेरे साथ हैं, कोई भी मुझसे अपनी समस्या साझा करे, मैं उसे भगवान के आशीर्वाद से दूर करूंगा!”
संपर्क करें: 7295857640




