Thursday, August 7, 2025
21.4 C
London

अलवर से बड़ी खबर: दो मासूम बच्चों को छोड़कर मां हुई लापता, पिता ने जताया गम्भीर शक

सदासपुर (अलवर), 5 अप्रैल 2025:
राजस्थान के अलवर जिले के सदासपुर इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। भीम सिंह नामक व्यक्ति ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी है कि उसकी पत्नी जगवती 4 अप्रैल 2025 को शाम करीब 7:00 बजे घर से बिना बताए लापता हो गई। इस समय भीम सिंह पास की दुकान पर गुटखा लेने गया था।

भीम सिंह ने बताया कि जगवती का मायका भरतपुर जिले में है, लेकिन वह अक्सर अपने बुआ-फूफा के घर चली जाती है। इस बार सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जगवती अपने दो छोटे बच्चों (एक 3 साल का और एक 5 साल का) को घर पर छोड़कर चली गई है।

भीम सिंह का आरोप है कि जगवती उस पर नशे की दवाएं मिलाकर खाना देने का प्रयास करती थी, जिससे उसे संदेह हुआ कि उसे मानसिक या शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी।

भीम सिंह के अनुसार, उनके पांच भाई हैं और सभी अलग-अलग रहते हैं। जगवती ने ना तो अपनी सास को कुछ बताया और ना ही किसी अन्य पारिवारिक सदस्य को। जब रिश्तेदारी में फोन करके पता लगाया गया तो यह जानकारी मिली कि जगवती का अपने भाई से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।

सबसे गंभीर बात यह है कि जगवती के माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं, और पहले भी वह कई बार घर छोड़कर चली गई है, लेकिन पहली बार बच्चों को अकेला छोड़कर लापता हुई है।

भीम सिंह इस घटना से बेहद परेशान हैं और उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जगवती की जल्द से जल्द तलाश की जाए और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जरूरी कार्रवाई की जाए।

स्थानीय प्रशासन से अपील है कि इस मामले को प्राथमिकता से लेते हुए जांच शुरू करें। वहीं, आम नागरिकों से अनुरोध है कि यदि किसी को जगवती के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो निकटतम पुलिस स्टेशन को सूचित करें।

पता:
भीम सिंह
पिता: रामचंद्र
पता: वार्ड 06, आगरका, सदासपुर, अलवर, राजस्थान 301604

स्थानीय संवाददाता ई खबर मीडिया की रिपोर्ट

Hot this week

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का आयोजन

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का...

तीन बच्चों की मां छोड़ गई घर, मायके जाकर रचाई दूसरी शादी! पीलीभीत के सुमेरलाल ने लगाई न्याय की गुहार

पीलीभीत (उत्तरप्रदेश)। एक टूटते हुए परिवार की वेदना, तीन मासूम...

Topics

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का आयोजन

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का...

बारिस के लिए सर्गमोली देवी की उपासना:

एंकर----- आदिवासी बाहुल्य कालाहाण्डी जिले के कोकसरा ब्लाक के...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img