मनोज कुमार का आरोप – “नालियां नहीं, सफाई नहीं, बच्चों का जीना मुश्किल”
कन्नौज जिले के ग्राम कैथन पूर्व के निवासी मनोज कुमार ने प्रशासन से सीधी गुहार लगाई है। उनका कहना है कि गांव में विकास कार्यों की पूरी तरह अनदेखी हो रही है। ग्राम प्रधान राम प्रकाश पर आरोप है कि उन्होंने अब तक नालियों का निर्माण नहीं कराया और सफाई व्यवस्था भी बदहाल है।
गंदगी और पानी भराव से बढ़ा संक्रमण का खतरा
मनोज कुमार ने बताया कि गांव में पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। बरसात का पानी और गंदा नाली का पानी उनके घर के पास बने छोटे तालाबनुमा गड्ढे में भर जाता है। इससे बच्चों और बुजुर्गों का निकलना बेहद मुश्किल हो गया है।
गांव में पहले से एक बड़ा तालाब मौजूद है, लेकिन वहां पानी न भरकर जानबूझकर यह पानी उनके घर के पास छोड़ा जाता है। गंदे पानी के कारण आसपास बदबू और मच्छरों का प्रकोप फैल गया है, जिससे गांव के बच्चे अक्सर बीमार पड़ जाते हैं।
ग्रामीणों की चेतावनी – कार्रवाई न हुई तो करेंगे सामूहिक शिकायत
मनोज कुमार का कहना है कि उन्होंने ग्राम प्रधान से कई बार नालियों के निर्माण और पानी की समस्या को हल करने की गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान गांव के वास्तविक विकास कार्यों से लापरवाह हैं। लोगों का कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे सामूहिक रूप से उच्चाधिकारियों से शिकायत करने को मजबूर होंगे।
प्रशासन से मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि –
1. गांव में नालियों का तुरंत निर्माण कराया जाए।
2. पानी की निकासी को उचित दिशा में मोड़ा जाए और बड़े तालाब का सही उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
3. नियमित सफाई व्यवस्था लागू कर बच्चों व बुजुर्गों की सेहत की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।