जहां मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से भटककर आए चार जंगली हाथियों ने डेरा डाल दिया है। इन हाथियों की मौजूदगी ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से यह हाथी गांव के आसपास घूम रहे हैं और रात के समय फसल, घरों और अन्य संपत्तियों को नुकसान पहुँचा रहे हैं। कई किसानों की खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। कुछ ग्रामीणों के मकानों को भी भारी क्षति पहुँची है, जिससे लोग दहशत में रातें गुजारने को मजबूर हैं।
रातभर जलती रही आग, ग्रामीणों ने खुद संभाली सुरक्षा
हाथियों के लगातार हमलों से भयभीत ग्रामीणों ने रात भर आग जलाकर गांव की रखवाली की। महिलाएं और बच्चे घरों में सहमे रहे, जबकि पुरुष खुले में रात बिताकर गांव की निगरानी करते रहे। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और वन विभाग से अब तक कोई ठोस मदद नहीं मिली है।
वन विभाग के पास नहीं कोई ठोस योजना
मरवाही वन मंडल के अधिकारी हाथियों के इस दल को लेकर अब तक कोई कारगर रणनीति नहीं बना सके हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सुरक्षा के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। सुरक्षाकर्मी या तो मौके पर नहीं हैं या फिर बेपरवाह बने हुए हैं। ऐसे में आमजन की सुरक्षा पूरी तरह भगवान भरोसे नजर आ रही है।
ग्रामीणों की मांग – हाथियों को जल्द किया जाए रेस्क्यू
ग्रामीणों ने मांग की है कि वन विभाग तुरंत प्रभाव से हाथियों को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू करे और उन्हें घने जंगलों की ओर भेजे, ताकि गांव और खेतों में हो रहे नुकसान को रोका जा सके। इसके साथ ही प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की भी मांग की जा रही है।