Sunday, August 3, 2025
21.9 C
London

मरवाही वन मंडल में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताज़ा मामला चिचगोहना गांव का है

जहां मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से भटककर आए चार जंगली हाथियों ने डेरा डाल दिया है। इन हाथियों की मौजूदगी ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से यह हाथी गांव के आसपास घूम रहे हैं और रात के समय फसल, घरों और अन्य संपत्तियों को नुकसान पहुँचा रहे हैं। कई किसानों की खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। कुछ ग्रामीणों के मकानों को भी भारी क्षति पहुँची है, जिससे लोग दहशत में रातें गुजारने को मजबूर हैं।

रातभर जलती रही आग, ग्रामीणों ने खुद संभाली सुरक्षा

हाथियों के लगातार हमलों से भयभीत ग्रामीणों ने रात भर आग जलाकर गांव की रखवाली की। महिलाएं और बच्चे घरों में सहमे रहे, जबकि पुरुष खुले में रात बिताकर गांव की निगरानी करते रहे। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और वन विभाग से अब तक कोई ठोस मदद नहीं मिली है।

वन विभाग के पास नहीं कोई ठोस योजना

मरवाही वन मंडल के अधिकारी हाथियों के इस दल को लेकर अब तक कोई कारगर रणनीति नहीं बना सके हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सुरक्षा के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। सुरक्षाकर्मी या तो मौके पर नहीं हैं या फिर बेपरवाह बने हुए हैं। ऐसे में आमजन की सुरक्षा पूरी तरह भगवान भरोसे नजर आ रही है।

ग्रामीणों की मांग – हाथियों को जल्द किया जाए रेस्क्यू

ग्रामीणों ने मांग की है कि वन विभाग तुरंत प्रभाव से हाथियों को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू करे और उन्हें घने जंगलों की ओर भेजे, ताकि गांव और खेतों में हो रहे नुकसान को रोका जा सके। इसके साथ ही प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की भी मांग की जा रही है।

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img