Saturday, August 2, 2025
20.8 C
London

पीड़ित परिवार ने मीडिया के माध्यम से लगाई गुहार — युवक 25 मई से लापता, जानकारी देने वाले को इनाम

गोबर्धन कुमार साह, उम्र 32 वर्ष, ग्राम पहाड़पुर, पोस्ट खोदाई बाग, थाना खैड़ा, जिला सारण, बिहार के रहने वाले हैं। वो 25 मई 2025 को सुबह 11 बजे के करीब लोकमान्य तिलक स्टेशन से अचानक लापता हो गए। तब से आज तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।

उनके परिवार वाले, मां-बाप, भाई-बहन—सभी गहरे सदमे और चिंता में हैं। हर रोज़ दरवाज़े पर नज़रें टिकाए बैठे हैं, बस इस उम्मीद में कि उनका बेटा, उनका भाई, उनका अपना गोबर्धन किसी तरह घर लौट आए।

उनकी ऊंचाई 5 फीट 7 इंच है। अगर आप में से किसी ने उन्हें देखा है, या उनके बारे में कोई जानकारी है—तो हम आपसे मानवीय आधार पर विनती करते हैं कि तुरंत संपर्क करें।

8294581542
9560149892

जो भी सज्जन इस युवक की सही जानकारी देंगे या उन्हें सकुशल घर पहुंचाएंगे, उन्हें परिवार की ओर से इनाम दिया जाएगा। और आने-जाने का पूरा खर्चा भी वहन किया जाएगा।

साथियों, इस कठिन समय में आपकी एक छोटी सी मदद किसी परिवार के लिए जीवनभर की राहत बन सकती है।
कृपया इस संदेश को अधिक से अधिक साझा करें — ताकि गोबर्धन जल्दी से जल्दी अपने घर लौट सके।

गुमशुदगी का है पूरा मामला

पीड़ित परिवार ने मीडिया के माध्यम से लगाई गुहार — युवक 25 मई से लापता, जानकारी देने वाले को इनाम
लापता युवक की तलाश में परिजन बेहाल

सारण, बिहार:
ग्राम पहाड़पुर, पोस्ट खोदाई बाग, थाना खैड़ा, जिला सारण निवासी गोबर्धन कुमार साह (उम्र 32 वर्ष), पिता का नाम सत्रुधन साह, बीते 25 मई 2025 को सुबह 11 बजे लोकमान्य तिलक स्टेशन से अचानक लापता हो गए हैं।

परिजनों के अनुसार, गोबर्धन की ऊंचाई लगभग 5 फीट 7 इंच है। युवक के अचानक लापता हो जाने से पूरा परिवार सदमे में है। उन्होंने युवक की हरसंभव तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

परिवार ने अब मीडिया और समाज के माध्यम से अपील की है कि यदि किसी सज्जन को गोबर्धन कुमार साह के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें:

8294581542
9560149892

सत्यापित सूचना देने या युवक को सकुशल घर पहुंचाने वाले व्यक्ति को इनाम दिया जाएगा। साथ ही आने-जाने का खर्चा भी परिवार की ओर से वहन किया जाएगा।

पता (संपर्क हेतु):
ग्राम – पहाड़पुर
पोस्ट – खोदाई बाग
थाना – खैड़ा
जिला – सारण, बिहार
पिन कोड: 841414

परिवार ने आमजन से मानवीय आधार पर मदद की अपील की है और भरोसा जताया है कि आपकी मदद से उनका बेटा जल्द ही वापस लौटेगा।

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img