सैन्य क्षेत्र से सटे बाज़ार में सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
बबीना (संवाददाता)। बबीना छावनी क्षेत्र के बुधबाजार स्थित मीट मार्केट में बीती रात एक बार फिर चोरी की घटना ने स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों को चिंता में डाल दिया है। लगातार हो रही चोरियों ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है, जिससे नगरवासियों में भय और आक्रोश दोनों व्याप्त हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मीट विक्रेता कामिल उर्फ सोनू कुरैशी और अयूब कुरैशी पुत्र शौकत, निवासी बबीना, रोजाना की तरह रात लगभग 10 बजे अपनी दुकानें बंद कर घर लौट गए थे। सुबह जब दुकानें खोली गईं तो पाया गया कि गल्ला टूटा हुआ है और नकदी गायब थी।
अयूब के पुत्र फैजान ने बताया कि लगभग 12,000 रुपये की चोरी हुई है, जबकि कामिल की दुकान से करीब 2,000 रुपये चोर ले उड़े। चोरों ने उनकी दूसरी दुकान में भी सेंध लगाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। व्यापारियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
ई खबर मीडिया के लिए मोहित साहू की रिपोर्ट