मऊ।
थाना मऊ क्षेत्र के ग्राम सभा खंदेहा गाँव चकवा (जिला चित्रकूट) की महिला कलावती पत्नी मोती लाल ने अपने पड़ोसियों पर चोरी, गाली-गलौज और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में उन्होंने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी है।
कलावती का कहना है कि हाल ही में मायके पहुंचने पर उसने देखा कि घर में चोरी हो चुकी थी। इसी दौरान पड़ोस के विनोद पुत्र नारायण, बंदना, बल्लू, उसकी पत्नी और कृष्ण ने मिलकर उससे गाली-गलौज की, मारपीट की और जान से मारने की धमकी तक दी।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि पड़ोसियों ने उसे दरवाजे पर रोककर पीटा, मोबाइल फोन और अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया। इतना ही नहीं, पानी भरने जैसी छोटी-छोटी बातों पर भी उसे लगातार धमकियां दी जाती हैं।
कलावती ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।
वहीं, इस मामले में राजा पुत्र कल्लू ने मीडिया से बातचीत में कहा—
“मैं पूरी तरह निर्दोष हूं, मेरे खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है। मेरा नाम मामले से हटाया जाए और मुझे व मेरे परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। यदि भविष्य में मेरे परिवार के साथ कोई घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी आरोप लगाने वाले पक्ष की होगी।”