Tuesday, August 5, 2025
21.6 C
London

बबीना में बुनियादी समस्याओं पर मचा हाहाकार: विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों ने मिलकर छावनी परिषद कार्यालय में उठाई आवाज

बबीना, झाँसी।
नगर में पिछले कई दिनों से बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की गंभीर समस्या ने आम जनता को परेशान कर रखा है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मंगलवार को विपक्षी दल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ‘आदित्य’ और सत्ता पक्ष की मंडल अध्यक्ष शिखा साहू के नेतृत्व में दोनों दलों के प्रतिनिधिमंडल ने छावनी परिषद कार्यालय पहुँचकर इन समस्याओं के निराकरण की मांग की।

हालांकि उस समय छावनी परिषद के अधिशाषी अधिकारी रोहित सिंह किसी बैठक के सिलसिले में कार्यालय में मौजूद नहीं थे, लेकिन प्रदीप जैन ने उनसे दूरभाष पर संपर्क कर समस्या की गंभीरता से अवगत कराया। अधिशाषी अधिकारी ने आश्वासन दिया कि अगले दो दिनों के भीतर पानी की आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।

पत्रकारों से चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री प्रदीप जैन ‘आदित्य’ ने कहा कि “केंद्र और प्रदेश सरकार बबीना की जनता का मज़ाक बना रही है। नगर ही नहीं, पूरे जनपद में बिजली और पानी की भयावह स्थिति बनी हुई है, लेकिन अधिकारी समाधान देने में असमर्थ हैं। बबीना छावनी क्षेत्र में न तो सफाई व्यवस्था दुरुस्त है, नल के पानी में गंदगी की शिकायतें आम हैं, और अघोषित बिजली कटौती ने जनता का जीना दूभर कर दिया है।”

उन्होंने आगे कहा कि नगर की लाइफलाइन बड़ा तालाब की सफाई न होना, अमृत पेयजल योजना के अंतर्गत करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद लोगों तक पानी न पहुंच पाना, और अवैध खनन की शिकायतें प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।

प्रदीप जैन ने कहा कि “बबीना, खेलार और झांसी सहित पूरे जनपद में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं आंदोलन पर उतरने को मजबूर हैं, सड़कें जाम हो रही हैं। यदि सरकार और प्रशासन ने शीघ्र समाधान नहीं किया, तो हम जनता के हित में बड़ा आंदोलन करेंगे, चाहे इसके लिए हमें कितने ही मुकदमे क्यों न झेलने पड़ें।

ई खबर मीडिया के लिए मोहित साहू की रिपोर्ट

Hot this week

राजा मुंडा RCMS में धन बेचने के लिए धन कार्ड करने के लिए किशन लोक का विद

सुंदर गार्ड जिला लाइनों पड़ा ब्लॉक का राजा मुंडा...

बिजनौर। अपना दल एस के जिला अध्यक्ष‌ शैलेंद्र चौधरी बिजनौर जिले में लगातार पार्टी।

बिजनौर। अपना दल एस के जिला अध्यक्ष‌ शैलेंद्र चौधरी...

Topics

राजा मुंडा RCMS में धन बेचने के लिए धन कार्ड करने के लिए किशन लोक का विद

सुंदर गार्ड जिला लाइनों पड़ा ब्लॉक का राजा मुंडा...

राजवीर सिंह बने इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया परिषद के जिला अध्यक्ष

नजीबाबाद ग्राम आजमपुर मोहम्मद उर्फ खानपुर में आयोजित कार्यक्रम...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img