सिंगरौली। SCC कंपनी बेंगलुरु, कर्नाटक में कार्यरत तीन युवक रहस्यमयी परिस्थितियों में अचानक लापता हो गए। मामले की जानकारी देते हुए पुष्पेंद्र यादव ने मीडिया को बताया कि लापता युवकों में उनका भाई कोमल यादव (पुत्र जगदीश प्रसाद यादव, निवासी जिला सिंगरौली, मध्यप्रदेश), हेमंत प्रसाद बंजारें और सूरज बंजारें शामिल हैं। हेमंत और सूरज नेपाल के निवासी बताए गए हैं।
पुष्पेंद्र यादव के अनुसार, तीनों युवक बिना किसी सूचना के अचानक कंपनी से गायब हो गए और अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। यह घटना परिवारजनों के लिए चिंता और भय का कारण बन गई है।
तीनों युवकों के मोबाइल नंबर इस प्रकार हैं:
📞 कोमल यादव –
📞 हेमंत प्रसाद बंजारें –
📞 सूरज बंजारें –
पुष्पेंद्र यादव ने आमजन और प्रशासन से अपील की है कि यदि किसी को भी इन युवकों के बारे में कोई जानकारी हो तो कृपया तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या उपरोक्त मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें।
लापता होने की जगह: SCC कंपनी, बेंगलुरु (कर्नाटक)
लापता युवक:
कोमल यादव (जिला सिंगरौली, म.प्र.)
हेमंत प्रसाद बंजारें (नेपाल)
सूरज बंजारें (नेपाल)
स्थानीय प्रशासन और पुलिस से मांग की जा रही है कि तीनों की शीघ्र तलाश और सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए।




