टीकमगढ़, मध्यप्रदेश – जिले के लिधौरा थाना क्षेत्र के ग्राम लिधौरा निवासी जगदीश रैकवार ने अपनी पत्नी जयमाला रैकवार (उम्र 28 वर्ष) और दो बेटों की गुमशुदगी को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने 18 नवंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ को लिखित शिकायत सौंपते हुए पत्नी और बच्चों की जल्द तलाश कराने की मांग की है।
जगदीश रैकवार का कहना है कि उनकी पत्नी जयमाला 10 नवंबर 2024 को अपने पिता पप्पू रैकवार के साथ मायके गई थीं और साथ में उनके दोनों बेटे भी थे। मायके वालों के अनुसार, 8 दिन बाद उन्होंने जयमाला को बस में बैठा दिया था, लेकिन वह कभी ससुराल नहीं पहुंची। उसके बाद से जयमाला और उनके दोनों बेटों का कोई अता-पता नहीं है।
पीड़ित ने बताया कि उनकी शादी को आठ साल हो चुके हैं और इस दौरान कभी कोई घरेलू विवाद नहीं हुआ। जयमाला अपने साथ सोने-चांदी के जेवरात भी लेकर गई थीं। मामले की शिकायत दर्ज कराने के बाद जब जयमाला के मोबाइल नंबर 7974266624 की कॉल डिटेल निकाली गई तो पता चला कि वह किसी श्यामवीर, पिता संतोष, निवासी जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) से नियमित बातचीत कर रही थी। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार का ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
जगदीश रैकवार का कहना है कि उन्हें डर है कि कहीं पत्नी और बच्चों के साथ कोई अनहोनी न हो गई हो। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर जयमाला और दोनों बेटों को सुरक्षित बरामद करने की अपील की है।
📞 संपर्क सूत्र 8871022710 (ई-खबर मीडिया संपादक)