बांका। बिहार में जबरन शादी यानी पकड़ौआ विवाह की परंपरा एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। बांका जिले में 19 वर्षीय युवक अनीश कुमार की जबरन शादी होने के महज तीन दिन बाद ही उसकी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। रविवार की सुबह उसका शव भागलपुर-दुमका रेलमार्ग पर रजौन प्रखंड के बेला रेलवे हाल्ट के पास मिला। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।
कैसे हुआ पकड़ौआ विवाह?
अनीश कुमार राजावर पंचायत के रसलपुर गांव का रहने वाला था। वह भागलपुर में रहकर कपड़ा प्रिंटिंग का काम करता था और परिवार की आर्थिक मदद करता था।
23 जनवरी को अनीश को गांव की एक लड़की ने मिलने के लिए बुलाया था। मुलाकात के दौरान लड़की के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को घेर लिया और अनीश की शादी जबरन करा दी। यह शादी उसकी मर्जी के खिलाफ थी और पकड़ौआ पद्धति से कराई गई थी।
शादी के बाद लड़की के घरवालों ने अनीश को अपने घर में ही रोक लिया और कहा कि विदाई कुछ दिनों बाद होगी। इसी बीच 26 जनवरी को अचानक अनीश का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने की सूचना मिली।
परिजनों का आक्रोश और आरोप
मृतक के भाई गौतम कुमार तांती ने मीडिया को बताया कि अनीश को पहले जबरन शादी में फंसाया गया और फिर उसे ससुराल में बंधक की तरह रखा गया। उन्होंने संदेह जताया कि अनीश की हत्या कर शव को रेल ट्रैक पर फेंका गया है ताकि मामले को आत्महत्या का रूप दिया जा सके।
परिजनों ने लड़की के परिवार के राजेंद्र तांती, हलघर तांती, संतोष, धर्मेंद्र, सरयुग सहित लगभग दस लोगों पर संदेह जताया है। उन्होंने पुलिस में केस दर्ज कराया है और कहा है कि आरोपी पैसे और रसूख के दम पर मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।
पीड़ित परिवार का कहना है कि अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। परिवार ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वे उच्च स्तर पर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि फिलहाल मौत को लेकर कई पहलुओं पर जांच चल रही है। परिजनों के आरोपों की पुष्टि के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
ग्रामीणों में चर्चा और सवाल
यह घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी का कारण बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है और शिकायतकर्ता कभी यह कहना है कि इस मामले को पूरे 1 साल हो गए लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही या फिर कोई आरोपी नहीं पकड़ा गया है जो आरोपी पकड़े गए थे वह भी फरार है और धमकी दे रहे हैं कि जो बनता वह कर लो हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी परिवार को इस तरह की त्रासदी न झेलनी पड़े।
यह मामला सिर्फ एक युवक की मौत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में चल रही जबरन विवाह की प्रथा पर भी गहरा सवाल खड़ा करता है।