आदिवासी शासकीय आयटीआय प्रशिक्षण संस्था यावल जिल्हा जळगाव के पास बन रही संरक्षण भिंत काम की चौकशी करके कार्यवाही की माग….. रिपोर्ट बशीर तडवी जिल्हा रिपोर्टर इंडिया आज ई खबर जळगाव यावल जिला जळगाव मे आदिवासी शासकीय आयटीआय संस्था के पास सार्वजनिक बांधकाम विभाग यावल और की तरफ से बनवाई जा रही संरक्षण दिन के काम मे बोगसगिरी करके और बोगस मटरेल का इस्तेमाल करके इस्टिमेट मे मौजूद मटेरियल जैसा काम नही किया जा रहा है और रेत मे मटी और बडे बडे पत्थर को मिलावट के साथ काम को अंजाम दिया जा रहा है इस बारे मे यावल के बाबा नगर के रहिवासी शेख साबीर अब्दुल कदीर यावल इन्होने आदिवासी विकास मंत्रालय. महाराष्ट्र शासन मंत्रालय मुंबई .विभागीय आयुक्त कार्यालय नाशिक .जिल्हाधिकारी व जळगाव .कार्यकारी अभियंता सार्वजनिक बांधकाम विभाग जळगाव. सार्वजनिक बांधकाम विभाग उपअभियंता यावल . प्रकल्प अधिकारी आदिवासी विकास विभाग यावल इन सबको तारीख 6 मार्च 2025 को निवेदन देते हुए निवेदन मे लिखा है के संरक्षण भिंत बनवाई जा रही है निकृष्ट प्रकार की ठेकेदार की तरफ से काम किया जा रहा है बांधकाम के मटेरियल मे गुणवत्तापूर्वक काम नही है पुराने इटोको, पथरो को मटेरियल मे इस्तेमाल किया जा रहा भविष्य मे संरक्षण भी गिरकर जीवित हानी होने की संभावना है और इसकी वजह से लोगो की जान भी जा सकती है इस काम की चौकशी करकर जल्द से जल्द काम बंद किया जाये और काम अच्छे तरीके से किया जाये जब तक ठेकेदार अच्छा काम नही करते तब तक ऊनका कोई भी गव्हर्नमेंट की तरफ से बिल अदा ना किया जाये और सरकार का पैसा जो खर्च हुआ जा रहा है सरकार की तरफ से बचाया जाय और सरकार की दिशाभूल करके फसवणूक करने का इरादा ठेकेदार और बांधकाम विभाग का नजर आ रहा है इसलिये जल्द से जल्द काम की वरिष्ठ पातळी से चौकशी करा कर बांधकाम कॉन्टॅक्टर इनका बांधकाम परवाना रद्द किया जाये ऐसी भी मांग की है अगर भविष्य मे संरक्षण दिवार गिरकर कोई जीवित हानी होती है इसके लिए सार्वजनिक बांधकाम विभाग और कॉन्ट्रॅक्टर जिम्मेवार रहेगा ऐसा भी उन्होने निवेदन मे कहा है निवेदन की दाखल लेकर कारवाई की जाएऔर प्रशासन से अपील की जाती है निवेदन की मांग को नजर अंदाज न किया जाये और ठेकेदार, बांधकाम विभाग इनको वरिष्ठ स्तर से सूचना देकर काम की तरफ ध्यान दिया जाए और कार्यवाही की जाए ऐसी आम जनता की तरफ से भी मांग हो रही है.
ई खबर मीडिया के लिए बशिर परमान तड़वी रिपोर्ट





