चन्दौली, सैयदराजा: ग्राम सुंडेहरा निवासी सोनम देवी ने थाना सैयदराजा में तहरीर देकर बताया कि 5 जुलाई 2025 की रात करीब 12:30 बजे गांव का ही धर्मेन्द्र चौहान पुत्र नरसिंह चौहान उनके घर की पिछली दीवार फांदकर अंदर घुस आया। आरोप है कि धर्मेन्द्र ने पीड़िता का गला दबाने की कोशिश की। शोर मचाने पर जब सास रनिया देवी बचाने आईं तो आरोपी ने उन्हें डंडे से धक्का दिया और पीड़िता के गले से मंगलसूत्र खींचकर फरार हो गया।
शोर सुनकर पीड़िता का छोटा भाई सोनू चौहान आरोपी को पकड़ने दौड़ा, लेकिन वह उसे भी धक्का देकर भाग गया। घटना की जानकारी 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर चली गई।
पीड़िता का कहना है कि उसके पति और ससुर मुगलसराय में राजगीरी का काम करते हैं और अधिकतर समय घर से बाहर रहते हैं। ऐसे में परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।
पीड़िता ने पुलिस से आरोपी धर्मेन्द्र चौहान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।