उज्जैन | नगर निगम ने मंगलवार को पिपलीनाका क्षेत्र में संचालित 2 अवैध पशु बाड़ों को जेसीबी के माध्यम से हटाया। आयुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देशानुसार उपायुक्त संजेश गुप्ता के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। इसमें शाहिद पिता बाबू खां गुमानदेव मंदिर के पीछे एवं पंकज पिता रामप्रसाद चौहान के अवैध पशु बाड़ों को नगर निगम की रिमूवल गैंग ने जेसीबी के माध्यम से जमींदोज किया। साथ ही 25 पशुओं को पकड़ते हुए रत्नाखेड़ी स्थित कपिला गोशाला भेजा गया। निगम आयुक्त ने सभी जोन के जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां भी अवैध पशु बड़े संचालित हैं, उन पर सख्ती से कार्रवाई करें।