Tuesday, December 2, 2025
9 C
London

दो माह पहले प्रेम विवाह कर मुंबई पहुँचे युवक–युवती, लड़के के घरवालों ने स्वीकारा, लड़की पक्ष अब भी नाराज़

मधुबनी। बेनिपट्टी थाना क्षेत्र के धनुशी गांव निवासी पंकज कुमार (19), पिता—सरवन महतो और पड़ोसी गांव की रहने वाली सिरिया कुमारी (18), पिता—फूलल मंडल दो माह पहले प्रेम विवाह कर अब मुंबई में रह रहे हैं। दोनों करीब दो साल से एक-दूसरे को जानते थे और घरवालों की सहमति न मिलने पर गांव छोड़कर शादी कर ली।

पंकज कुमार ने बताया कि शादी के बाद उनके परिवार ने रिश्ते को स्वीकार कर लिया है और दोनों को अपना आशीर्वाद भी दिया है। पंकज के मुताबिक, “हमारे घर वाले अब पूरी तरह हमारे साथ हैं, लेकिन लड़की के घर वाले नाराज़ हैं और हम दोनों पर तरह-तरह के आरोप लगाकर दबाव बना रहे हैं। हमने किसी पर कोई ज़बरदस्ती नहीं की। शादी आपसी सहमति से हुई है।”

उधर, लड़की के परिवार ने विवाह को मानने से इनकार कर दिया है। परिवार की नाराज़गी के कारण स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है। लड़की ने भी आरोप लगाया है कि उसके ऊपर घर वालों की ओर से अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है, जबकि वह अपनी इच्छा से शादी कर चुकी है।

दोनों वर्तमान में मुंबई में रहकर काम कर रहे हैं। युवक-युवती का कहना है कि वे शांतिपूर्वक जीवन बिताना चाहते हैं और चाहते हैं कि उनके रिश्ते को लेकर किसी तरह का विवाद न खड़ा किया जाए। पंकज ने कहा, “हम बस साथ रहना चाहते हैं। किसी के खिलाफ जाकर कोई गलत काम नहीं किया। हमारी शादी पूरी सहमति से हुई है।”

मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चा तेज है। ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ लड़के के परिवार ने विवाह स्वीकार कर लिया है, जबकि लड़की पक्ष का विरोध मामला और जटिल कर रहा है। फिलहाल दोनों जिला प्रशासन से अपेक्षा कर रहे हैं कि दस्तावेज़ी प्रक्रिया को जल्द पूरा कराया जाए और अनावश्यक विवाद से उन्हें सुरक्षा दी जाए।

Hot this week

बाराबंकी में पुरानी रंजिश से बढ़ा विवाद, परिवार पर जानलेवा हमला — कार्रवाई न होने से पीड़ितों में रोष

बाराबंकी, 24 नवंबर 2025: थाना असंद्रा, चौकी सिद्धार्थ पोस्ट डिस्कवरी...

अलीगढ़ जमीन विवाद में मारपीट, धमकी और पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप

अलीगढ़/टप्पल: थाना टप्पल क्षेत्र के गाँव लालपुर-रैयतपुर में जमीन बिक्री...

Topics

अलीगढ़ जमीन विवाद में मारपीट, धमकी और पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप

अलीगढ़/टप्पल: थाना टप्पल क्षेत्र के गाँव लालपुर-रैयतपुर में जमीन बिक्री...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img