लोकेसन ;- देवभोग छत्तीसगढ़ ओड़िसा के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग थाना को मिली बड़ी सफलता
गरियाबंद जिले के देवभोग पुलिस की बड़ी कार्रवाई!
22 नग बहुमूल्य हीरा जैसे पत्थरों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
अवैध खनिज तस्करी पर शिकंजा कसते हुए देवभोग पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
दोनों के कब्जे से 22 नग बहुमूल्य हीरा जैसे चमकीले खनिज पदार्थ,
दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
जब्त माल की कुल कीमत करीब ₹4 लाख आँकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी
खीर सिंग मांझी निवासी झूलेनबर, उड़ीसा
हरी शंकर नेताम (27 वर्ष) निवासी पायलीखण्ड जुगाड, गरियाबंद
थाना प्रभारी देवभोग की टीम ने मुखबीर की सूचना पर दबिश देकर दोनों को पकड़ा।
आरोपी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके और पूछताछ में स्वीकार किया कि वे पत्थरों को ऊँचे दाम पर बेचने की फिराक में थे।
खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 303(2), 3(5)
साथ ही माइनिंग एक्ट की धारा 21(4) के तहत मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
देवभोग छत्तीसगढ़ से तपन यादव की रिपोर्ट




