Friday, November 28, 2025
10.8 C
London

कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में बीजादूतीर स्वयंसेवकों का 2 दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न

बीजापुर 28 नवंबर 2025/
बीजापुर जिला पंचायत में सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य एवं बाल संरक्षण कार्यक्रम अंतर्गत बीजादूतीर स्वयंसेवकों का 26 और 27 नवंबर को दो दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में जिले की 45 ग्राम पंचायतों से आए स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य समुदाय स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य एवं बाल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा मनोसामाजिक प्राथमिक उपचार प्रदान करने के लिए स्वयंसेवकों को व्यवहारिक रूप से सक्षम बनाना था। यह प्रशिक्षण जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, यूनिसेफ और छत्तीसगढ़ एग्रीकॉन समिति के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण के पहले दिन राज्य समन्वयक दानिश के. हुसैन ने “मैं हूँ ना” थीम पर मानसिक स्वास्थ्य तथा मनोसामाजिक प्राथमिक उपचार के महत्वपूर्ण सिद्धांत—देखना, सुनना और जोड़ना—पर केंद्रित सत्र लेते हुए स्वयंसेवकों को सरल एवं संवेदनशील तरीके से समुदाय की सहायता करने के कौशल सिखाए। इस दौरान स्वयंसेवकों ने अपने गाँवों में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों, परिस्थितियों और अनुभवों को खुलकर साझा किया, जिससे प्रशिक्षण सत्र और भी व्यवहारिक बन गया।

दूसरे दिन ट्रेनर सुश्री अंकिता ठाकुर ने बाल संरक्षण, बाल अधिकार, पोक्सो एक्ट और जिला बाल संरक्षण इकाई की संरचना एवं भूमिका पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। सत्र के दौरान जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कांता मेश्राम, बाल संरक्षण अधिकारी राहुल कौशिक, महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती शीला भारद्वाज, गैर संस्थागत देखरेख अधिकारी नवीन मिश्रा तथा जिला बाल संरक्षण इकाई परियोजना अधिकारी अविनाश नायक और उनकी टीम की सक्रिय उपस्थिति ने कार्यक्रम को और प्रभावी बनाया। प्रशिक्षण के दौरान भ्रूण हत्या, महिला उत्पीड़न रोकथाम और बाल विवाह मुक्त बीजापुर बनाने के संकल्प को सशक्त करने हेतु शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान भी संचालित किया गया। इसी क्रम में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी (BMO) डॉ. विकास ने मलेरिया रोकथाम, पहचान एवं जोखिम कम करने के उपायों पर उपयोगी जानकारी साझा की।

प्रशिक्षण का औपचारिक समापन कलेक्टर श्री संबित मिश्रा एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता चौबे द्वारा किया गया। इस अवसर पर बीजादूतीर स्वयंसेवकों ने कलेक्टर के समक्ष दो दिवसीय प्रशिक्षण का फीडबैक एवं अपनी आगामी मासिक कार्ययोजना प्रस्तुत की। कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने स्कूल वेंडे वर्राट, बस्तर ओलिंपिक, SIR सर्वे, कुपोषित बच्चों की पहचान एवं भर्ती, तथा मलेरिया जागरूकता जैसे अभियानों में स्वयंसेवकों के उत्कृष्ट योगदान की सराहना की और उन्हें समुदाय में सकारात्मक परिवर्तन के लिए निरंतर सक्रिय बने रहने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने विशेष रूप से हाट-बाज़ार, रात्रि चौपाल , नुक्कड़ नाटक और “एक पारा–एक दिन स्वच्छता अभियान” के माध्यम से “मलेरिया मुक्त बीजापुर” अभियान को और अधिक प्रभावी ढंग से विस्तारित करने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में बीजादूतीर कार्यक्रम के जिला समन्वयक अशोक पाण्डेय, विकासखंड समन्वयक भारत कारम, श्यामलता कारम एवं अंजू तेलाम की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

ई खबर मीडिया से पुकार बाफना की रिपोर्ट

Hot this week

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कलेक्टर संबित मिश्रा ने दी भावभीनी विदाई

सेवानिवृत्त के दौरान सौंपे गए पेंशन प्रमाण पत्र बीजापुर, 28...

Topics

सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कलेक्टर संबित मिश्रा ने दी भावभीनी विदाई

सेवानिवृत्त के दौरान सौंपे गए पेंशन प्रमाण पत्र बीजापुर, 28...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img