मोरनी हिल्स, 9 अक्टूबर 2025: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरनी हिल्स में आज प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सागर जोशी ने की।
इस अवसर पर डॉ. मिसबा (सामान्य अस्पताल पंचकूला) द्वारा गर्भवती महिलाओं की विभिन्न स्वास्थ्य जांचें की गईं, जिनमें मधुमेह, उच्च रक्तचाप, वजन, लंबाई, और भ्रूण की धड़कन की जांच शामिल थी।
डॉ. सागर जोशी ने उपस्थित महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व, पौष्टिक आहार, और परिवार नियोजन के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गर्भावस्था के दौरान संतुलित आहार और नियमित जांच अत्यंत आवश्यक है।

इस दौरान CHO डॉ. पिंकी यादव और एएनएम पूनम सूद ने महिलाओं को उच्च जोखिम गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरों और उनके बचाव के उपायों के बारे में बताया। उन्होंने सभी को अपने खान-पान में हरी पत्तेदार सब्जियां, दालें, दूध, अंडे आदि शामिल करने की सलाह दी।
शिविर में सरकारी एंबुलेंस सेवा 112 और पीएचसी मोरनी हिल्स में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में डॉ. पिंकी यादव (CHO), पूजा (CHO), पूनम सूद (ANM), संदीप कुमार (LT), सोनिया सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट





