राजस्थान के गंगानगर जिले की करणपुर तहसील के गांव सोलाओ के रहने वाले जुम्मा राम नायक अपनी अनोखी ताकत के लिए सुर्खियों में हैं। 37 वर्षीय जुम्मा राम अपनी अद्भुत शारीरिक क्षमता के कारण लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुके हैं। वह अपने दांतों से 50 किलो का कट्टा उठाने और रस्सी बांधकर ट्रैक्टर खींचने का कारनामा कर चुके हैं। उनकी इस अनोखी ताकत को देखकर लोग हैरान रह जाते हैं और उनकी फिटनेस की जमकर तारीफ करते हैं।
संयुक्त परिवार में रहते हैं जुम्मा राम नायक
जुम्मा राम नायक अपने परिवार के साथ संयुक्त रूप से रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी का नाम कुंजा देवी है और उनके चार बेटियां और दो बेटे हैं। उनके माता-पिता भी उनके साथ रहते हैं और वे सभी कृषि कार्य से जुड़े हुए हैं।
कड़ी मेहनत और प्राकृतिक जीवनशैली से बनाई गजब की ताकत
वर्तमान में जैसलमेर जिले के नाचना क्षेत्र सतारु कांटा के पास खेती-बाड़ी का कार्य कर रहे जुम्मा राम ने मीडिया को बताया कि वह कई सालों से यह हुनर रखते हैं, लेकिन अभी तक इसे सार्वजनिक रूप से नहीं दिखा पाए। उन्होंने कहा कि यह कोई चमत्कार नहीं बल्कि कड़ी मेहनत, संतुलित खानपान और प्राकृतिक जीवनशैली का नतीजा है।
जुम्मा राम नायक का कहना है कि वह किसी भी तरह के नशे का सेवन नहीं करते और पूरी तरह से स्वस्थ जीवनशैली अपनाते हैं। दिनभर खेतों में काम करने के बावजूद वह अपने शरीर को ताकतवर बनाए रखते हैं। उन्होंने बताया कि गुड़, दूध, मक्खन और पारंपरिक आहार उनके दैनिक आहार का हिस्सा हैं, जिससे उनकी हड्डियां और मांसपेशियां मजबूत बनी रहती हैं।
सोशल मीडिया पर पहचान बनाने की चाहत
जुम्मा राम अब अपनी इस प्रतिभा को सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया तक पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सही मंच और प्रोत्साहन मिले तो वह कई बड़े रिकॉर्ड भी बना सकते हैं। उनका कहना है कि वह इस हुनर को आगे बढ़ाकर युवा पीढ़ी को प्रेरित करना चाहते हैं।
प्रेरणा और संदेश
जुम्मा राम नायक का मानना है कि हर व्यक्ति में कोई न कोई छिपी हुई प्रतिभा होती है, बस जरूरत उसे पहचानने और निखारने की है। उन्होंने कहा, “मेरी कहानी से लोग प्रेरणा ले सकते हैं और अपनी छुपी हुई प्रतिभा को पहचानकर उसे दुनिया के सामने ला सकते हैं।”
संपर्क करें
यदि कोई जुम्मा राम नायक से संपर्क करना चाहता है, तो मोबाइल नंबर 9001367601 पर कॉल कर सकता है।