बंथरा । राजधानी लखनऊ के बंथरा क्षेत्र के अंतर्गत तिरुपति बालाजी मंदिर के पास स्थित एजुकेशन क्लासेस कोचिंग संस्था के सभी छात्र-छात्राओं ने हाइस्कूल व इंटरमीडिएट में शत प्रतिशत अंकों से बाजी मारी है। बताते चले कि संस्थान के निदेशक इंचार्ज रजत पांडेय ने बताया कि संस्थान के छात्र छात्राओं ने बेहतर परिणाम दिया हैं।. एजुकेशन क्लासेस कोचिंग का औसतन रिजल्ट सर्वश्रेष्ठ रहा हैं। व कमजोर छात्र छात्राएं भी अच्छे अंक से पास हुए हैं। यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट का परिणाम जारी होने से पहले ही संस्था के निदेशक रजत पांडेय ने बच्चों के कड़ी मेहनत अनुसार जो परिणाम सोचा था सभी बच्चों का रिजल्ट उसी अनुसार आया हैं। हाईस्कूल से नूरदीखेड़ा की दो छात्राएं आंशिक यादव व दीपांशी यादव ने 79.2% व 78.3% अंक प्राप्त कर एजुकेशन क्लासेस कोचिंग के गुरुजनों व अपने माता पिता समेत सभी क्षेत्र वासियों का नाम गर्व से ऊंचा किया हैं। वहीं पर काजल पटेल दादूपुर(पुराईखेड़ा) से 78% अंक प्राप्त किए। काजल ने बताया कि बंथरा में मौजूद इस कोचिंग में सभी अध्यापक बहुत अच्छे से तैयारी कराते हैं। व समय समय पर साप्ताहिक टेस्ट भी लेते हैं। पूरा सिलेबस एक निश्चित समय पर खत्म करते हैं। व परीक्षा हेतु मार्गदर्शन भी करते हैं। वहीं पर और भी छात्राओं ने बेहतर अंक हासिल किए साजिया 76%, आंचल 75%, तनु यादव 74%, रंजना 74%, समीक्षा 62%,
समेत अन्य दर्जनों छात्र छात्राओं ने शानदार अंक प्राप्त किए।
ब्यूरो रिपोर्ट रजत पांडेय