बठिंडा, 29 जनवरी।
विश्वास कॉलोनी निवासी राजेश कुमार ने आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ दर्ज मामले में पुलिस ने केवल दो आरोपियों को नामजद किया है, जबकि कुल आठ लोग घटना में शामिल थे। पीड़ित का कहना है कि शेष छह आरोपियों को जानबूझकर बचाया जा रहा है और स्थानीय पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करने में असफल रही है।
मामला संख्या 0030, दिनांक 09.02.2025 थाना कैनाल कॉलोनी में दर्ज हुआ था, जिसमें अब तीन और आरोपी – रिंकू राठौड़ (बलराज नगर), बिट्टू कुमार (बलराज नगर) और राहुल (संजय नगर) – की पहचान की जा चुकी है। इनके अलावा तीन अन्य अज्ञात आरोपी भी शामिल बताए जा रहे हैं।
पीड़ित का कहना है कि आरोपी उन्हें लगातार धमकियां दे रहे हैं और दबाव बना रहे हैं कि मुकदमा वापस ले लिया जाए। यहां तक कि पुलिस ने भी उन्हें समझौता करने की सलाह दी है, जिससे साफ होता है कि पुलिस निष्पक्ष रवैया नहीं अपना रही।
राजेश कुमार ने SSP बठिंडा से मांग की है कि मामले की जांच किसी वरिष्ठ और निष्पक्ष अधिकारी को सौंपी जाए, बाकी सभी आरोपियों को नामजद किया जाए और उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही पीड़ित परिवार की जान-माल की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए।
प्रमुख मांगें:
मामले की निष्पक्ष जांच हो
सभी छह अन्य आरोपियों को नामजद किया जाए
पीड़ित को सुरक्षा दी जाए
पुलिस की भूमिका की जांच की जाए
आवेदक:
राजेश कुमार पुत्र कैलाश चंद शर्मा, निवासी मेन रोड, विश्वास कॉलोनी, बठिंडा।