नर्क बन चुकी है मेरी ज़िंदगी: महिला ने पति और उसके साथियों पर लगाए गैंगरेप और शोषण के गंभीर आरोप, इंसाफ के लिए प्रशासन की चौखट पर
मानेसर (हरियाणा): हरियाणा के मानेसर में रह रही दिल्ली मूल की महिला जयंती देवी ने अपने पति और उसके साथियों पर दिल दहला देने वाले आरोप लगाए हैं उनका कहना है कि पिछले कई सालों से वे शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण की शिकार होती आ रही हैं और अब वह हिम्मत जुटाकर इंसाफ की गुहार लगा रही हैं
जयंती देवी ने बताया कि उनका पति सियाराम यादव जो असम का निवासी है उनके जीवन को नर्क बना चुका है पहले प्यार और साथ का झांसा देकर विवाह किया फिर धीरे-धीरे उसके असली चेहरे सामने आए उन्होंने बताया कि पति सियाराम ने नशीली दवाइयां खिलाकर कई बार पूरी रात उनका शारीरिक शोषण किया “मैं रोती रही गिड़गिड़ाती रही पर वह वहशी बनकर मेरी आत्मा को रौंदता रहा” जयंती देवी ने नम आंखों से कहानर्क बन चुकी है
मेरी ज़िंदगी: महिला ने पति और उसके साथियों पर लगाए गैंगरेप और शोषण के गंभीर आरोप, इंसाफ के लिए प्रशासन की चौखट पर
इतना ही नहीं पीड़िता ने आरोप लगाया कि सियाराम अकेला नहीं था उसके दोस्त संजय संदीप और कुछ अन्य लोग भी इस अमानवीय कृत्य में शामिल रहे कई बार उन्होंने मिलकर उसके साथ गैंगरेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया नशीली दवाइयों के प्रभाव में वह कुछ समझ भी नहीं पाती थीं और जब होश आता तो बदन पर जख्म और आंखों में आंसू होते
जयंती देवी ने कहा “मैं जहां भी जाती हूं वहां यह लोग मेरा पीछा करते हैं मेरी स्वतंत्रता मेरा आत्म-सम्मान सब कुछ मुझसे छीन लिया गया है” उन्होंने बताया कि आरोपी उसे लगातार धमकाते हैं डराते हैं और समाज में बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं
जयंती देवी के दो मासूम बच्चे भी हैं जिनका भविष्य अब अंधेरे में डूबता नजर आ रहा है “ना तो वह सियाराम बच्चों का ध्यान रखते हैं ना ही एक पैसे की मदद करते हैं वह बस मेरे जीवन को तबाह करने में जुटा है” उन्होंने कहा
अब जयंती देवी ने मानेसर प्रशासन पुलिस और महिला आयोग से गुहार लगाई है कि उनके पति सियाराम यादव को तुरंत गिरफ्तार किया जाए साथ ही संजय संदीप और अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कठोरतम कार्रवाई की जाए उन्होंने स्पष्ट कहा है कि अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें अपनी जान और बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा बना रहेगा
प्रशासन से मांग
आरोपी सियाराम यादव की गिरफ्तारी
संजय संदीप और अन्य शामिल लोगों पर गैंगरेप और साजिश का मुकदमा
पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराना
बच्चों के पालन-पोषण के लिए आर्थिक सहायता
पीड़िता के बयान पर जल्द न्यायिक प्रक्रिया शुरू करना