Friday, July 4, 2025
12.5 C
London

प्रेम प्रसंग के चलते पति ने प्रेमिका व परिजनों संग मिलकर की पत्नी पर जानलेवा हमला, 5 साल पहले हुई थी शादी

दिल्ली : दिल्ली में में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है आए दिन मारपीट और महिला पर जानलेवा हमला करने के लिए मजबूर करने जैसे संगीन मामले सामने आ रहे है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे है। इसी तरह का मामला शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विनायक अपार्टमेंट में रहने वाली प्रियंका सोनी नाम की युवती पर ममता द्वारा किया जानलेवा हमला की घटना सामने आया है, जहां एक पति ने अवैध संबंधों के चलते अपनी प्रेमिका और परिजनों के साथ अपनी पत्नी को मारपीट करके लहूलुहान कर दिया वह मौत के घाट उतार उतरने की कोशिश की। पीड़िता प्रियंका सोनी ने पुलिस को शिकायत दे दी है परंतु आरोपी पक्ष रसूखदार होने की वजह से कार्यवाही नहीं हो रही आरोपियों ने प्रियंका के सिर पर मारी चोट और प्रियंका को लहूलुहान हालत में सामान्य अस्पताल भिजवाकर पट्टी की और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

5 साल पहले हुई थी प्रियंका की शादी

पीड़िता ने बताया कि मेरी शादी करीब 5 साल पहले राजन गुप्ता नाम के लड़के से हुई थी। प्रियंका का पति उसके साथ आए दिन मारपीट करता था, जिसके लिए कई बार पंचायतें भी हुई। उन्होंने बताया कि उनके पति राजन गुप्ता का एक अन्य औरत के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसलिए वह उसको प्रताड़ित करता था। उसके बाद भी आरोपी दूसरी महिला के सम्पर्क में था।

जख़्मी हालत में प्रियंका सोनी

क्या लिखा है पुलिस में दिए शिकायत पत्र में प्रथम सूचना रिपोर्ट : प्रियंका सोनी पुत्री मुरारी प्रसाद सोनी R/O-J-54/55A AST विनायक अप्पार्टमेन्ट

मुझे जान से मारने की धमकी देती है महिला ममता

गली नंबर -11 राज नगर -1 पालम कॉलोनी दिल्ली , उम्र -28 वर्ष ब्यान किया है कि मैं पता उपरोक्त पर सहपरिवार रहती हूं और में हाउस वाइफ हूँ। करीब 5 साल पहले मैं यहां पर अपने हसबैंड राजन गुप्ता के साथ यहा पर रहने आई थी जो आज दिनाँक 14/05/2024 को सुबह करीब 7:00 बजे पर मैने अपनी पानी की मैं मोटर की वायर चैक करने के लिये टॉप फ्लोर पर मोटर को चैक किया तो मेरी पानी की वायर खराब थी जो जाने लगी तो ममता केशरी ने कमेंट किया कि तू कहां जा रही है जो मैने रूक कर कहा कि दीदी जो कहना है अपने घर से बाहर आकर बोलो जो मैने उनकी बेल्ल बजाई तो ममता जी बोलने लगी कि तेरी हिम्मत कैसे हुई कि तुने मेरे घर की बेल्ल बजाई। जो ममता ने गेट खोलकर मेरे साथ गाली-गलौच करना शुरू कर दिया जब ममता ज्यादा ड्रामा क्रिएट करने लगी तो मैं नीचे अपनी फ्लैट की तरफ उतरने लगी तभी ममता पिछे से आई और मेरा रास्ता रोककर कहने लगी कि आज मैं
तुझे देखती हूँ और आज तेरा खेल खत्म करके ही मानूगी। जो ममता ने वहां पर रखा हुआ flower pot से मेरे उपर हमला
किया जो जिसकी वजह से मेरे fore- head के right side में चोट आई है और मैं अपना बचाव करते हुए अपने flat से बाहर आ गई परन्तु वह रही और उसके बाद मैने 112 पर call किया जो आपसे अनुरोध है कि उस महिला ममता केशरी के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे जो आज आपने मेरा बयान लिखा पढ लिया समझ लिया ठीक है। प्रियंका सोनी 14/05/2024 ड्यूटी ऑफिसर ps पालम विलेज से निवेदन इस प्रकार है कि Dt.14/05/2024 को मन ASI को DD NO-63 (A) मिलने पर जाया मौका AST विनायक अप्पार्टमेन्ट पहुँचा जो जहां पर शिकायत कर्ता प्रियंका पत्नी राजन गुप्ता R/O-G-54/55A GALI NO. 11 AST विनायक अप्पार्टमेन्ट

पति राजन

लेडीज पुलिस स्टॉफ के साथ मेडिकल ट्रीटमेंट के लिये इंद्रा गाँधी हॉस्पिटल भेजा गया जो मन ASI ने मोका पर पुछताछ की उसके बाद मन ASI इंद्रा गाँधी हॉस्पिटल पहुँचा जो जहा पर शिकायतकर्ता के व्यान हासिल किये व ME NO-29793/2024 हासिल की जो जिस पर Doctor साहब ने A/H/O Phisical Assault तहरीर फरमाया है व

Nature of injury simple Blunt तहरीर किया है। जो PCR CALL से, ME से, व्यान से सरेदस्त सूरत जूर्म U/S 323/341/506 IPC का होना पाया जाता है लिहाजा एक Hindi लेख तैयार करके मुकदमा दर्ज करने के लिये बट्स्त CT LOKESH NO. 731/SW के द्वारा भिजवाई जा रही है। लिहाजा मुकदमा मुकदमा दर्ज रजि० करके मुकदमा नम्बर से अवगत कराया जावे मन ASI मौका पर तफ्तीश में व्यस्त है। Date & time of occurance 14/05/2024 At 11:46 am
place of occurance – HNO-G-54/55A GALI NO-11 AST विनायक अप्पार्टमेन्ट राज NAGAR-I पालम कॉलोनी दिल्ली Date & time of sending Rukka 14/05/2024 at 07:30 pm सड़ 14/05/2024 आज थाना पुलिस कार्यवाही इस वक्त एक लेख CASE FIR No 315/2024 U/S 323/341/506 IPC का Computer Operator W/CT ALKA NO 2834SW द्वारा दर्ज CCTNS कराकर को भिजवाई गई। जो मौका पर इन्वेस्टीगेशन की कार्यवाही अमल में ला रहे है। तमाम हालात जनाब SHO साहब को बतलाये गये।
उन्होंने बताया कि गत दो 3 दिन पहले उनका पति और उसकी प्रेमिका साजिश के तहत बहला-फुसलाकर लेकर आए जिन्होंने 14 मई सुबह 11 बजे प्रियंका सोनी की गला घोंटकर हत्या करने का प्रयास और सिर और शरीर पर कई वार किये और लहू लुहान हालत में अस्पताल पहुंचे । जिसकी सूचना डायल 112 को दी और वह मौके पर पहुंचे । पीड़िता ने बताया कि इस जानलेवा हमले में उनका पति राजन गुप्ता उसकी प्रेमिका ममता और उसके दो बच्चे है। प्रियंका ने लगाई सरकार से मदद की गुहार प्रियंका ने कहा के पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है क्योंकि आरोपी पक्ष के लोगों के लिंक बड़े-बड़े ऑफिसर तक है इसलिए पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी या स्वालिया निशान लग रहे हैं।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Hot this week

लखनऊ में आयाज इंटीरियर का ऑफर – सीलन से मुक्ति, 10 साल की गारंटी

लखनऊ। शहर के मवैया क्षेत्र में स्थित Ayaz Interior...

कंडारीच्या कनिष्ठ लिपिकाचे बेमुदत धरणे आंदोलन सुरू

सेवा समाप्ती अन् कार्यालयीन भ्रष्टाचाराविरोधात न्यायाची मागणी कंडारी येथील सुभेदार...

Topics

लखनऊ में आयाज इंटीरियर का ऑफर – सीलन से मुक्ति, 10 साल की गारंटी

लखनऊ। शहर के मवैया क्षेत्र में स्थित Ayaz Interior...

कंडारीच्या कनिष्ठ लिपिकाचे बेमुदत धरणे आंदोलन सुरू

सेवा समाप्ती अन् कार्यालयीन भ्रष्टाचाराविरोधात न्यायाची मागणी कंडारी येथील सुभेदार...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img