Thursday, August 7, 2025
23.5 C
London

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का आयोजन

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का आयोजन
पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, बुंदेलखंड जल पुरुष डॉ. संजय सिंह के मार्गदर्शन में परमार्थ संस्था की पहल

बबीना (झांसी)। परमार्थ समाजसेवी संस्था द्वारा बुंदेलखंड जल पुरुष डॉ. संजय सिंह के मार्गदर्शन में “गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” पर्यावरण यात्रा का आयोजन बबीना विकासखंड के गणेशपुरा से लहर ठाकुरपुरा तक किया गया। यात्रा का उद्देश्य ग्रामीणों को जल एवं वृक्ष संरक्षण के प्रति जागरूक करना रहा।

यात्रा की शुरुआत गणेशपुरा मंदिर परिसर में वृक्षारोपण के साथ हुई, जिसमें ग्राम प्रधान राघवेंद्र सिंह यादव व चकरपुर की प्रधान पुष्पा सिंह ने भाग लिया। समापन स्थल लहर में ग्राम प्रधान आजाद सिंह यादव ने यात्रा का स्वागत किया। राजकीय महाविद्यालय गणेशपुरा के डॉ. बारिश द्विवेदी एवं डॉ. रवि कुमार ने विद्यार्थियों को जल और पर्यावरण बचाने की शपथ दिलाई।

यात्रा में शामिल जल सहेली रेखा ने कहा, “वृक्ष होंगे तभी जल होगा, और जल से ही जीवन संभव है।” परमार्थ कार्यकर्ता नीलम झा ने वृक्षारोपण को जीवन संकल्प बताते हुए कहा, “अगर हर व्यक्ति साल में एक पेड़ लगाए, तो हम भावी पीढ़ी को हरियाली और जल दोनों दे सकते हैं।”

गौरतलब है कि यह यात्रा पूर्व में जालौन, टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में भी निकाली जा चुकी है। आगामी चरण में यह ललितपुर जिले के तालबेहट विकासखंड के गांवों में निकाली जाएगी।

यात्रा में सैकड़ों जल सहेलियों, ग्रामीणों एवं परमार्थ संस्था के कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही।

ई खबर मीडिया से मोहित साहू की रिपोर्ट

Hot this week

तीन बच्चों की मां छोड़ गई घर, मायके जाकर रचाई दूसरी शादी! पीलीभीत के सुमेरलाल ने लगाई न्याय की गुहार

पीलीभीत (उत्तरप्रदेश)। एक टूटते हुए परिवार की वेदना, तीन मासूम...

Topics

बारिस के लिए सर्गमोली देवी की उपासना:

एंकर----- आदिवासी बाहुल्य कालाहाण्डी जिले के कोकसरा ब्लाक के...

व्यापार मंडल अध्यक्ष ने किया सार्वजनिक टंकी पर कब्जा, छावनी परिषद और पुलिस बनी तमाशबीन

बबीना (झांसी)। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल बबीना के अध्यक्ष...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img