Sunday, August 3, 2025
20.3 C
London

विनोद कुमार के परिवार का जमीन विवाद, प्रशासन की मदद की गुहारमेटा

जिला संभल:  पनसूखा, विनोद कुमार (उम्र 29 वर्ष), पिता रामचरण सैनी, जिनका परिवार पनसुखा, जिला संभल का निवासी है, एक गंभीर जमीन विवाद से जूझ रहे हैं। विनोद कुमार की मां गोमती देवी के नाम पर लगभग दस बीघा जमीन है, और विनोद स्वयं एक फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। विनोद के आठ भाई-बहन हैं, जिसमें तीन भाई शामिल हैं।

इस जमीन विवाद की जड़ें लगभग 10-12 साल पहले शुरू हुईं, जब विनोद के चाचा रामरतन सैनी ने जमीन का एक हिस्सा राजेश (पिता लेखराज) और कन्हैया लाल (पिता लेखराज) को बेचा। बाद में कन्हैया लाल ने अपना हिस्सा पांच छः साल पहले उसी गांव की जयावती देवी को बेच दिया। अब, राजेश विनोद की जमीन की नपती बार-बार करना चाहते हैं और विनोद कुमार के घर पर भी दावा ठोक रहे हैं, जबकि विनोद का कहना है की जो घर बना हुआ है और वह मेरी जमीन पर ही बना हुआ है।

विनोद कुमार ने जब स्थानीय लेखपाल पटवारी शर्मा जी से बात की, तो उन्हें बताया गया कि जमीन का मामला अभी तक स्पष्ट नहीं है। शर्मा जी का दावा है कि जमीन किसी की नहीं है, जबकि विनोद का कहना है कि पूरी जमीन उनकी है। इसके बावजूद, राजेश पिता लेखराज लगातार विनोद और उनके परिवार पर दबाव बना रहे हैं और विवाद खड़ा कर रहे हैं। मामला नजदीकी थाना में पंजीकृत है, लेकिन स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।

विनोद का आरोप है कि गांव के लेखपाल पटवारी शर्मा जी रिश्वत की मांग कर रहे हैं, जिसे पूरा करना विनोद के परिवार के लिए मुश्किल है। इस वजह से उन्हें बार-बार अपनी नौकरी छोड़कर इन विवादों में घसीटा जाता है।

विनोद कुमार ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी फरियाद सुनी जाए और उचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने मीडिया और प्रशासन से अपील की है कि उनकी मदद की जाए ताकि वह और उनका परिवार इस तनावपूर्ण स्थिति से बाहर आ सके और वे अपनी सामान्य जीवनशैली में लौट सकें।

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img