पूर्णिया, बिहार |
बेगमपुर गांव में एक 80 वर्षीय वृद्ध और एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि उनकी वैध रूप से खरीदी गई जमीन पर विपक्षी जबरन कब्जा करना चाहते हैं। जमीन विवाद को लेकर वृद्ध को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है, वहीं महिला को मारपीट और जान से मारने तक की धमकियाँ मिल रही हैं। पीड़ितों ने इस बाबत न्यायालय में सनहा आवेदन दाखिल कर न्याय की मांग की है।
आवेदक का कहना है कि उन्होंने लगभग 47 वर्ष पहले कैलाश महतो, पिता सीताराम महतो से मौजा बेगमपुर, खाता संख्या 278, खेसरा संख्या 155, रकबा 16 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री कराई थी। उक्त जमीन पर कब्जा लेकर म्यूटेशन भी करवाया गया, और तब से अब तक वे जमीन पर काबिज रहे हैं।
केवाला में सुधार की मांग पर जबरन कब्जे का आरोप
वृद्ध आवेदक के अनुसार, उन्होंने बार-बार शेष 3 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री में सुधार की मांग की, लेकिन विपक्षी कैलाश महतो टालमटोल करते रहे और अब वे शेष जमीन हड़पने की मंशा से दबाव बना रहे हैं।
विरोध करने पर कहा जा रहा है कि यदि खेसरा संख्या 155 नहीं लिखा गया, तो मृतक के शव को जबरन खेसरा संख्या 154 में दफना दिया जाएगा, जबकि 154 खेसरा में आवेदक का घर है, जहाँ वे पिछले 50 वर्षों से रह रहे हैं।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि शव को उनके आंगन में लाकर रख दिया गया है और धमकी दी जा रही है कि अगर 155 खेसरा नहीं लिखा गया तो मुर्दा को यहीं दफना देंगे। इससे पीड़ित परिवार मानसिक रूप से बुरी तरह से टूट गया है।
महिला के साथ मारपीट और साड़ी खींचने का भी आरोप
दूसरी ओर, पीड़िता मोसमात कर्मिल देवी ने बताया कि उन्होंने खाता संख्या 214, खेसरा 154 की 19 डिसमिल जमीन खरीदकर रजिस्ट्री करवाई थी, लेकिन कुछ विपक्षी—कैलाश महतो, पंकज महतो, दिलीप महतो, सदानंद और पंचायत प्रतिनिधि—ने उन्हें धमकाकर जमीन खाली कराने की कोशिश की।
पीड़िता के अनुसार, विरोध करने पर उन्होंने उन्हें घेर लिया, बाल खींचकर जमीन पर पटक दिया, लात-घूंसे मारे, और पंकज महतो ने उनकी साड़ी खींची। दिलीप महतो ने उनके सीने पर भारी वस्तु से प्रहार किया। जब उन्होंने शोर मचाया तो गांव के लोग बचाने आए। मौके पर सदानंद और सरपंच जुन्नी ने भी धमकी दी कि यदि दोबारा जमीन पर दिखीं तो जान से मार दिया जाएगा।
न्याय की मांग
पीड़ित पक्ष ने प्रशासन और न्यायालय से अपील की है कि:
जमीन की चौहद्दी का शीघ्र सुधार कर विपक्षियों की मंशा विफल की जाए
मृतक के शव को आंगन से तुरंत हटाया जाए
पीड़िता के साथ हुई मारपीट की निष्पक्ष जांच हो
विपक्षियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए
पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए