Sunday, August 3, 2025
15.5 C
London

गुजरात के मियापुर गांव में जलभराव की समस्या, प्रशासन की अनदेखी से ग्रामीण परेशान

महुधा, गुजरात: महुधा तालुका के मियापुर गांव में कैनाल (नहर) के पानी के जमाव और गांव की गटर (नाली) के पानी के कारण तालाब ओवरफ्लो हो गया है, जिससे पूरे रहवासी क्षेत्र में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन को कई बार सूचित किया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

गांव में चारों तरफ पानी, घरों में घुसा गंदा पानी

ग्रामीणों का कहना है कि तालाब का पानी ओवरफ्लो होने के कारण उनके घरों और गलियों में गंदा पानी भर गया है। इससे न केवल आवागमन में परेशानी हो रही है बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर लोग चिंतित हैं।

प्रशासन की उदासीनता से ग्रामीणों में आक्रोश

गांववासियों के अनुसार, इस समस्या की शिकायत कई बार सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों से की गई है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। प्रशासन की इस अनदेखी से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही पानी की निकासी का उचित प्रबंध नहीं किया गया तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

जल्द समाधान नहीं हुआ तो विरोध प्रदर्शन की चेतावनी

ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नहर और गटर के पानी की निकासी का उचित समाधान निकालने की मांग की है। अगर जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

प्रशासन से अनुरोध: ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए प्रशासन को चाहिए कि वे तुरंत पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करें और भविष्य में इस तरह की समस्या न हो, इसके लिए स्थायी समाधान निकालें।

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img