Thursday, July 31, 2025
17.8 C
London

WEYTECH ने दिल्ली में नए एक्सपीरिएंस सेंटर के साथ भारत में अपना विस्तार किया

नई दिल्ली, अप्रैल, 2025- स्विट्जरलैंड स्थित WEY ग्रुप एजी की अनुषंगी WEY टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड ने भारतीय बाजार को लेकर अपनी मजबूत एवं बढ़ती प्रतिबद्धता दोहराते हुए नई दिल्ली में अपने दूसरे इंडिया एक्सपीरिएंस सेंटर का उद्घाटन किया है।

यह अत्याधुनिक सुविधा मुंबई में WEYTECH के मौजूद एक्सपीरिएंस सेंटर की पूरक है और यह ट्रेडिंग फ्लोर्स, कमांड एंड कंट्रोल रूम और सिक्युरिटी ऑपरेशंस सेंटर्स जैसे मिशन के महत्व वाले वातावरण के लिए इस कंपनी की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजीज़ को जीवंत रूप से प्रदर्शित करने का काम करेगा

इस नई दिल्ली एक्सपीरिएंस सेंटर का औपचारिक रूप से उद्घाटन WEY ग्रुप एजी के बोर्ड के चेयरमैन एवं सीईओ अर्मिन क्लिंगलर, WEY ग्रुप के डिप्टी सीईओ एवं सीएफओ पास्कल क्रेइनबुह्ल और WEY टेक्नोलॉजीज़ इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजीव भल्ला द्वारा किया गया।

चालीस वर्ष से अधिक की विरासत के साथ WEYTECH को इसके स्विट्जरलैंड में इंजीनियरिंग किए गए उच्च निष्पादन वाले कार्यस्थल सॉल्यूशंस के लिए जाना जाता है। यह कंपनी रीयल टाइम डेटा के निर्बाध ट्रांसमिशन, कंट्रोल, डिस्ट्रीब्यूशन एवं विजुअलाइजेशन में विशेषज्ञ है और सभी क्षेत्रों में पेशेवरों को कुशल एवं एकीकृत कार्य वातावरण के साथ सशक्त कर रही है।

WEY ग्रुप एजी के बोर्ड के चेयरमैन एवं सीईओ अर्मिन क्लिंगलर ने कहा, “भारत WEYTECH के लिए एक रणनीतिक बाजार है और हम इसकी वृद्धि में सहयोग के लिए हमारे वैश्विक स्तर पर विश्वसनीय नवप्रवर्तन को यहां लाकर उत्साहित हैं। हमारे सॉल्यूशंस में सटीक, विश्वसनीय एवं परिचालक केंद्रित डिजाइन का समाWEYश है जो स्विस इंजीनियरिंग को परिभाषित करता है। दिल्ली एक्सपीरिएंस सेंटर भारत के गतिशील कंट्रोल रूम वातावरण के लिए तल्लीनता भरी उच्च निष्पादन वाली टेक्नोलॉजीज़ उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता परिलक्षित करता है।”

WEYTECH इंडिया के प्रबंध निदेशक राजीव भल्ला ने कहा, “भारत डिजिटल एवं फिजिकल आधारभूत ढांचे दोनों में ही एक वैश्विक नेता के तौर पर उभर रहा है और हमें यहां अपार संभावनाएं दिखती हैं। सड़कों, रेलवे, बंदरगाहों, हवाईअड्डों, बिजली संयंत्र एवं वितरण इकाइयों और जन सुरक्षा में भारी निWEYश को देखते हुए WEYTECH के लिए सटीक इंजीनियर्ड सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने का यह उचित समय है जिससे भारत के मिशन महत्व वाले क्षेत्रों को परिवर्तनकारी मूल्य प्रदान किया जा सके।”

एक्सपीरिएंस सेंटर में प्रदर्शित WEYTECH के अग्रणी नवप्रवर्तन डब्लूडीपी एमएक्सः यह एक ऐसा सॉल्यूशन है जो एक सिंगल, स्वतंत्र आईपी नेटवर्क में सिस्टम्स से और सिस्टम्स को और वीडियो वॉल्स पर एनालॉग एवं डिजिटल सिग्नल्स को एकीकृत कर उसका वितरण करता है। लचीले एपीआई की वजह से थर्ड पार्टी सिस्टम्स को आसानी से और त्वरित रूप से एकीकृत किया जा सकता है। यह नया टर्नकी डब्लूडीपी एमएक्स सॉल्यूशन उच्च निष्पादन वाले कार्य का माहौल तैयार करता है जो ट्रेडर्स और कंट्रोल रूम ऑपरेटरों के लिए आदर्श है। स्मार्टविजुअल प्लसः यह स्मार्टविजुअल प्लस के साथ एक इंटरऐक्टिव वर्कप्लेस सॉल्यूशन है जिसमें निर्बाध रूप से मल्टी विंडो ऑपरेशंस के लिए एक सहज इंटरफेस के साथ स्मार्ट विजुअल टेक्नोलॉजी का सामवेश है। यह तेज गति वाले वातावरण और उपयोग में आसान फीचर्स के साथ उत्पादकता बढ़ाने में मदद करता है।

यह विस्तार भारत को लेकर WEYTECH की दीर्घकालीन प्रतिबद्धता और भारतीय साझीदारों एवं भागीदारों के साथ मिलकर स्थानीय सॉल्यूशंस विकसित करने पर कंपनी के ध्यान को प्रदर्शित करता है।

Hot this week

गायब पति की तलाश में भटक रही पत्नी, पुलिस में दर्ज हुई गुमशुदगी

सोनभद्र जिले के शाहराज थाना क्षेत्र के विनौली निवासी...

भारत पर 25% टैरिफ के ऐलान के बाद फिर आया डोनाल्ड ट्रम्प का बयान, इस बार कह दी ये अहम बात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, कि प्रधानमंत्री मोदी...

धनंजय भाऊ चौधरी यांची अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी महाराष्ट्र प्रदेशच्या सरचिटणीस पदी निवड

यावल तालुका प्रतिनिधी, बशिर तडवी, महाराष्ट्र काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय हर्षवर्धन...

Topics

गायब पति की तलाश में भटक रही पत्नी, पुलिस में दर्ज हुई गुमशुदगी

सोनभद्र जिले के शाहराज थाना क्षेत्र के विनौली निवासी...

भारत पर 25% टैरिफ के ऐलान के बाद फिर आया डोनाल्ड ट्रम्प का बयान, इस बार कह दी ये अहम बात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, कि प्रधानमंत्री मोदी...

धनंजय भाऊ चौधरी यांची अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी महाराष्ट्र प्रदेशच्या सरचिटणीस पदी निवड

यावल तालुका प्रतिनिधी, बशिर तडवी, महाराष्ट्र काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय हर्षवर्धन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img