रोहतक: शादी के 8 साल बाद पत्नी बच्चे को लेकर मायके में गायब, पति का गंभीर आरोप – अगर मुझे कुछ हुआ तो ये लोग जिम्मेदार होंगे
रोहतक। जिले के अर्बर ईस्टेट थाना क्षेत्र के गांव बोहर के रहने वाले संदीप कुमार का वैवाहिक जीवन इस समय संकट में है। संदीप की शादी साल 2017 में झज्जर जिले के गांव धौहड निवासी दीपा के साथ हुई थी। उसके पिता का नाम अशोक कुमार और माता का नाम बबली देवी है। शादी के बाद से ही दोनों के रिश्तों में लगातार तनाव बना रहा, और अब स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि संदीप अपनी पत्नी और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगा रहा है।
रक्षाबंधन के बाद गई पत्नी, आज तक नहीं लौटी
संदीप का कहना है कि उसकी पत्नी दीपा रक्षाबंधन के बाद अपने मायके गई थी और तब से वापस नहीं आई। यही नहीं, वह अपने डेढ़ साल के मासूम बच्चे को भी साथ ले गई। जब संदीप ने अपने ससुरालवालों से पत्नी और बच्चे के बारे में पूछा तो उन्होंने सीधे मना कर दिया और कहा कि हमें नहीं पता दीपा कहां गई।
“उन्होंने साफ कह दिया कि हमने दीपा को बेदखल कर रखा है, लेकिन सवाल ये उठता है कि अगर ऐसा है, तो फिर मेरी पत्नी और बच्चा कहां गए?” संदीप ने मीडिया से बात करते हुए सवाल उठाया।
“शादी के बाद से ही पत्नी परेशान कर रही थी”
संदीप का आरोप है कि दीपा ने शादी के बाद से ही उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। वह छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करती और ससुराल में रहने से साफ इनकार कर देती।
“मैंने हरसंभव कोशिश की कि मेरा रिश्ता बचा रहे, लेकिन मेरी पत्नी और उसके परिवार ने हमेशा मुझ पर दबाव बनाया।” संदीप ने कहा।
“अगर मुझे कुछ हुआ, तो मेरी पत्नी, सास-ससुर और नानी जिम्मेदार होंगे”
संदीप ने अपनी सास बबली देवी, ससुर अशोक कुमार और दीपा की नानी सुनीता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर भविष्य में उसे कुछ होता है, तो इसके लिए यही लोग जिम्मेदार होंगे।
बच्चे की वापसी की गुहार, ससुरालवालों पर पुलिस बुलाने का आरोप

संदीप ने मीडिया के जरिए अपनी पत्नी और उसके परिवारवालों से अपील की कि वे भले ही मुझसे अलग हो जाएं, लेकिन मेरा बच्चा मुझे लौटा दें।
संदीप ने यह भी आरोप लगाया कि उसके ससुरालवालों ने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली। जब पुलिस आई, तो उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया और उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
पति की न्याय की गुहार – प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग
अब संदीप ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उसने मांग की है कि उसकी पत्नी और बच्चे का पता लगाया जाए और उसे उसका बेटा वापस दिलाया जाए।
क्या पुलिस करेगी कार्रवाई?
अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और संदीप को न्याय मिल पाता है या नहीं। फिलहाल, पति बेबस है, बच्चे के लिए तड़प रहा है, और पत्नी का कोई सुराग नहीं है।




