बेगूसराय। संखू।
वार्ड संख्या-02 निवासी संजीव कुमार तांती के पुत्र ने अपनी पत्नी और दोनों मासूम बच्चों की रहस्यमयी गुमशुदगी की सूचना थाने में दी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, कविता देवी (उम्र 26 वर्ष) बीते 24 जून को दोपहर लगभग 12 बजे घर से यह कहकर निकली थी कि वह मायके हसनपुर जा रही है। कविता देवी के साथ उनका सात वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार और चार साल की पुत्री साक्षी भी थे। देर रात तक जब वे वापस नहीं लौटीं तो पति समेत परिवारजन परेशान हो उठे। आसपास रिश्तेदारी और परिचितों के यहां लगातार खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
पति संजीव कुमार तांती ने बताया कि शादी वर्ष 2018 में सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी। घर में सब कुछ सामान्य चल रहा था। लेकिन पिछले कुछ महीनों से पत्नी के व्यवहार में बदलाव महसूस हो रहा था। इस बीच किसी अज्ञात युवक से प्रेम संबंध की चर्चा भी मोहल्ले में होने लगी थी। हालांकि उन्होंने इन बातों को कभी गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन अब आशंका गहराती जा रही है कि पत्नी किसी योजना के तहत दोनों बच्चों को लेकर घर से निकल गई है।
घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई है। पति की ओर से लिखित तहरीर देकर दोनों मासूम बच्चों की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई गई है। कविता देवी के मोबाइल पर भी लगातार संपर्क किया गया, परंतु फोन बंद आ रहा है।
गांव के लोगों में चर्चा है कि महिला किसी परिचित युवक के साथ भागी है, वहीं परिवारजन इसे मात्र अपहरण की साजिश बता रहे हैं। बच्चे अभी नासमझ उम्र के हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर परिजन चिंतित हैं।
इस रहस्यमयी प्रकरण ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। संदिग्ध ठिकानों और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जल्द सुराग मिलने की उम्मीद है।
पति संजीव कुमार तांती ने अपील की है कि यदि किसी को उनकी पत्नी या बच्चों के बारे में कोई सूचना मिले तो तुरंत नजदीकी थाने या उनके मोबाइल नंबर 8863816428 पर संपर्क करें।
(ईखबर संवाददाता, बेगूसराय)