मेरठ (इंचौली)।
श्यामपुर गांव निवासी ट्रक चालक योगेन्द्र सिंह की जिंदगी में उस वक्त भूचाल आ गया, जब उसकी पत्नी अचानक दो मासूम बच्चों को घर में छोड़कर नगदी, जेवर और बच्चों के भविष्य के सपनों को समेटकर फरार हो गई। पीड़ित पति ने इंचौली थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
करीब 20 साल पहले नवाबगंज, बरेली निवासी अनीता उर्फ सोनी से योगेन्द्र सिंह का विवाह हुआ था। शुरुआती सालों में सब कुछ सामान्य रहा, दोनों की एक बेटी नैना (7 वर्ष) और बेटा दक्ष (5 वर्ष) हैं, जो लावड़ स्थित लंदन किड्स पब्लिक स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं।
पीड़ित ने बताया कि वह 12 टायरा ट्रक चलाकर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। मगर दो साल से पत्नी के व्यवहार में बदलाव आने लगा था। बात-बात पर झगड़ा और तानों का सिलसिला शुरू हो गया था।
एक साल पहले अनीता ने दो भैंसें, जिनकी कीमत करीब 1.50 लाख रुपये थी, पड़ोसी शोएब को बेच दी और घर से सोने-चांदी के जेवरात तथा 60 हजार नकद लेकर चली गई थी। बच्चों की खातिर योगेन्द्र ने उसे मनाकर घर वापस ले आया था, लेकिन उसे क्या पता था कि यह सुलह स्थायी नहीं, तूफान से पहले की शांति थी।
शनिवार को जब योगेन्द्र रेत खाली करने पिलखुआ गया हुआ था, तभी उसकी भतीजी मोना का फोन आया कि चाची (अनीता) घर पर नहीं है और दोनों बच्चों को अकेला छोड़कर कहीं चली गई है। योगेन्द्र ने जैसे ही घर पहुंचा तो देखा कि कांवड़ यात्रा के लिए रखे गए 15 हजार रुपये भी गायब हैं। बच्चों की आंखें मां को ढूंढ रही थीं, लेकिन वह कहीं नजर नहीं आई।
फोन किया तो पत्नी का मोबाइल बंद मिला। अब बच्चों की परवरिश और जिम्मेदारी योगेन्द्र के कंधों पर अकेली आ पड़ी है। परेशान और मानसिक रूप से टूट चुके योगेन्द्र ने थाना इंचौली में तहरीर देकर पत्नी की तलाश करने और चोरी गए रुपयों व जेवरात को वापस दिलाने की मांग की है।
थाना प्रभारी बोले – जांच कर रहे हैं
थाना इंचौली प्रभारी का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो गई है, मामला घरेलू है लेकिन चोरी और गुमशुदगी दोनों पहलुओं से जांच की जा रही है। जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीण बोले – पहले भी कर चुकी है ऐसा
गांव के लोगों का कहना है कि अनीता पहले भी घर छोड़कर जा चुकी है। मगर इस बार वह बच्चों तक को छोड़कर चली गई, जिससे पूरा परिवार सदमे में है।
अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले को कितनी गंभीरता से लेती है और एक परेशान पिता को कब तक राहत मिलती है।
रिपोर्ट : ईखबर संवाददाता, मेरठ