बारां।
जिला बारां के अटरू थाना क्षेत्र अंतर्गत गायत्रीनगर में रहने वाले एक व्यक्ति की पत्नी पिछले कई दिनों से लापता है। पति भगवानसिंह मीणा, जो मूलतः ग्राम रामपुरिया थाना जीपाबाबा के रहने वाले हैं, वर्तमान में अटरू के गायत्रीनगर में किराए के मकान में परिवार सहित रह रहे थे।
भगवानसिंह ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह दो माह से मजदूरी के सिलसिले में बाहर गया हुआ था। 10 मार्च 2025 को उनकी मां ने उन्हें फोन कर बताया कि उनकी पत्नी दो दिन से कहीं चली गई है और अभी तक घर नहीं लौटी। सूचना मिलते ही भगवानसिंह काम छोड़कर तुरंत अटरू लौटे और आसपास, रिश्तेदारी व परिचितों के यहां तलाश की, लेकिन पत्नी का कोई सुराग नहीं लग सका।
भगवानसिंह ने बताया –
“मेरी पत्नी ने नीले रंग की साड़ी पहन रखी थी। उसके नाक के बाईं ओर तिल का निशान है।”
उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपनी चिंता व्यक्त की और कहा कि उन्हें आशंका है कि कहीं उनकी पत्नी के साथ कोई अनहोनी न हो गई हो। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने जांच शुरू की
पुलिस थाना अटरू के हेड कांस्टेबल नरपतसिंह को मामले की जांच सौंपी गई है। रिपोर्ट संख्या 0014/2025 के आधार पर पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही महिला की लोकेशन का पता लगाकर परिजनों को सूचित किया जाएगा।
संपर्क नंबर जारी
यदि किसी व्यक्ति को इस महिला के बारे में कोई जानकारी हो, तो वह भगवानसिंह के मोबाइल नंबर 8871022710 पर अथवा नजदीकी पुलिस थाना अटरू से संपर्क कर सकता है।