दरभंगा-मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। थाना पंडोल अंतर्गत बिट्टी सलेमपुर गांव निवासी छोटे पासवान की पत्नी दुर्गा देवी और उनकी 5 साल की मासूम बेटी संध्या कुमारी रहस्यमय ढंग से गायब हो गई हैं। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, और पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
मायके गई थी, लेकिन ससुराल वापस नहीं पहुंची
छोटे पासवान ने बताया कि उनकी पत्नी दुर्गा देवी (35 वर्ष) 5 वर्षीय बेटी संध्या कुमारी को लेकर 29 मई 2025 को दोपहर 2:00 बजे अपने मायके मुर्तुजापुर, दरभंगा गई थीं। वहीं कुछ समय बिताने के बाद उन्होंने अपने ससुराल यानी बिट्टी सलेमपुर, थाना पंडोल, जिला मधुबनी लौटने की बात कही थी।
लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि दुर्गा देवी और उनकी बेटी न तो ससुराल पहुंचीं, न ही मायके लौटीं — और न ही रिश्तेदारी में उनका कोई पता चला है। तब से अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।
पति छोटे पासवान का आरोप: “गई तो कहां गई?”
छोटे पासवान, जिनकी उम्र 34 वर्ष है, ने मीडिया को बताया,
“शादी हमारी 8 फरवरी 2012 को हुई थी। चार बच्चे हैं — विक्रम (12), गुंजा (10), चंदा (7) और सबसे छोटी संध्या (5)। अब मेरी पत्नी और छोटी बेटी दोनों गायब हैं। हमने सभी रिश्तेदारों, पड़ोसियों और मित्रों से पता किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।”
तीन दिन से लापता — पुलिस के पास अब तक शिकायत नहीं?
पूरे परिवार की हालत खराब है। बड़े बच्चे लगातार मां और बहन को ढूंढ रहे हैं। वहीं, गांव और आसपास के इलाकों में अफवाहों का बाजार गर्म है। कई लोग अपहरण की आशंका जता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे घरेलू विवाद का नतीजा मान रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो अभी तक थाने में कोई लिखित प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन स्थानीय लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि जल्द से जल्द महिला और बच्ची की खोजबीन शुरू की जाए।
सवालों के घेरे में कई बातें
क्या दुर्गा देवी किसी के साथ भाग गईं?
क्या रास्ते में कोई घटना हुई?
क्या किसी ने उनका अपहरण कर लिया?
या फिर किसी साजिश का शिकार हो गईं मां-बेटी?
इन सवालों का जवाब अभी किसी के पास नहीं है। लेकिन एक बात साफ है — इस घटना ने एक सामान्य से दिखने वाले परिवार को गहरे अंधेरे में धकेल दिया है।
प्रशासन से गुहार
छोटे पासवान और उनका पूरा परिवार प्रशासन से अपील कर रहा है कि उनकी पत्नी और बेटी को ढूंढने में मदद की जाए। गांववालों का भी कहना है कि जल्द से जल्द पुलिस को जांच करनी चाहिए, ताकि महिला और बच्ची की सकुशल वापसी हो सके।
अगर किसी को भी दुर्गा देवी या संध्या कुमारी के बारे में कोई जानकारी हो, तो कृपया थाना पंडोल, मधुबनी से संपर्क करें।
📞 8871022710 (ई-खबर मीडिया संपादक)