गाजीपुर। धुवाजन गांव से एक महिला (काजल) संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर से लापता हो गई है। परिजनों ने बताया कि बीती रात करीब 1 बजे काजल अपने दोनों बच्चों को छोड़कर घर से निकल गई और उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।
पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया कि काजल को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला युवक कभी अपना नाम राजा बताता है तो कभी अहमद अंसारी। परिजनों का कहना है कि उस युवक ने काजल से लगभग ₹5 लाख रुपये भी मंगवाए और हड़प लिए। इसके बाद से वह काजल को लगातार ब्लैकमेल कर रहा है।
परिजनों के अनुसार, काजल अलग-अलग मोबाइल नंबर से परिवार से संपर्क कर रही थी और बार-बार अपने बच्चों को साथ ले जाने की बात कह रही थी। लेकिन 13 तारीख के बाद से उसका संपर्क पूरी तरह टूट गया है।
परिजनों ने आशंका जताई है कि काजल को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला युवक उसे जान से मार सकता है। परिजनों का यह भी आरोप है कि काजल के साथ जबरन वीडियो बनाकर वायरल किया गया, जिससे वह दबाव और ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रही है।
काजल के परिवार ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि उसकी जल्द से जल्द खोज की जाए और उसे सुरक्षित घर लाया जाए। फिलहाल उसके दोनों बच्चे मां के बिना बेहद परेशान हैं और परिवार लगातार उसकी सलामती की दुआ कर रहा है।