Monday, June 23, 2025
21 C
London

सहारनपुर में ठेकेदार ने मजदूर के साथ की अभद्रता, विरोध करने पर छत से फेंका, गर्दन और दोनों टांग की हड्डियाँ टूटी!

गोरखपुर: जिला गोरखपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र की पीड़िता गुड़िया नाम की महिला ने एल्म कंपनी के ठेकेदार हाजिल शेख पर एक मजदूर को धक्का देकर छत से फेंकने का आरोप लगा है।

मजदूर की गर्दन वह दोनों टांगों की हड्डियाँ टूट गई। महिला ने बताया यह घटना 23 जनवरी को 6 बजे की है जब पति अपने मेहनत के पैसे लेने कंपनी गया था गोरखपुर डायल 112 पुलिस भी कई बार फोन करने पर नहीं आई महिला की मांग हैं कि ठेकेदार वह अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया जाय। गोरखपुर के निवासी गुड़िया ने बताया कि उनके पति शेख अब्दुल्लाह (40) एल्म कंपनी सहारनपुर के ठेकेदार हाजिल शेख और अन्य लोगों के साथ मिलकर फैक्ट्री की छत से धक्का दे दिया था।

23 जनवरी की दोपहर करीब 6 बजे वह काम पर थे। इस दौरान ठेकेदार ने गाली गलौज कर जल्दी-जल्दी काम खत्म करने को कहा। शेख अब्दुल्लाह ने गालियाँ देने का विरोध किया। इस पर हाजिल शेख ने अभद्रता करते हुए कहा कि मजदूर होकर मेरे मुंह लगता है। तुझे मार डालूंगा।

आरोपी – हाजिल शेख

फैक्ट्री के मजदूरों ने देखी घटना

इसके बाद ठेकेदार ने जान से मार डालने की नीयत से धक्का देकर छत से जमीन पर गिरा दिया। इससे शेख अब्दुल्लाह को गंभीर चोटे आई और वह बेहोश हो गए। पत्नी गुड़िया के मुताबिक इस घटना को अन्य मजदूरों ने देखा। घटना के बाद साथ काम कर रहे मजदूर शेख अब्दुल्लाह को सहारनपुर के सरकारी अस्पताल ले गए। यहाँ डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर रेफेर कर दिया। प्रभावशाली लोग होने की वजह से पुलिस ने भी को भेजने के बाद ठेकेदार हाजिल शेख, टनू, सुल्तान के खिलाफ अभी तक हत्या की कोशिश का कोई रिपोर्ट नहीं की वह टाल मटोल कर दिया।

गुड़िया ने बताया कि उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही, कई अस्पतालों में धक्के खाने के बाद वह अपने पति को घर पर ही ले आई और पति की दवाई घर पर ही दे रही है। गुड़िया के मुताबिक ना तो कंपनी की तरफ से कोई आर्थिक मदद मिली और ना ही सरकार की तरफ से अभी तक कोई मदद के लिए आगे आया है। आरोपी वह शक्तिशाली लोग अभी भी उन्हें डरा धमका रहे हैं। गुड़िया ने सरकार से सुरक्षा की मांग की है और उन्हें आर्थिक मदद दी जाए जिससे वह अपने पति का इलाज करवा सके।

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

Hot this week

Topics

11वीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलोदी मे 21 जून को विश्व योग दिवस

बालोद लोकेशन -बेलौदी तारीख 21/06/25 11वीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन शासकीय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img