एंकर—– आदिवासी बाहुल्य कालाहाण्डी जिले के कोकसरा ब्लाक के महिमा गाँव मे स्थित दड़पत्राणि देवी मंदिर में माँ धरणी की पूजा कर रहे थे लेकिन मंगलवार को उन्होंने यब पहाड़ी पर चढ़ कर सर्गमोली देवी सरण ली और 12 गाँव के देबता ओर लोग पहाड़ी पर चढ़कर चोटी पर पहुचे ओर देवी की । हैरानी की बात यह है जब कई दिनों से इस इलाके में अच्छी बारिश नही हुई थी जब पहाड़ी पर सर्गमोली देवी की आरम्भ होंते ही कुछ ही देर बाद हुई तेज बारिश , नतीजतन, वहा मौजूद 12 गाँव के लोग खुसी से नचाते गाते बारिश का भीग-भीग माता दण्डपटेंन देवी सर्गमोली देवी , भक्तो की भक्ति से प्रसन्न होकर बारिश हुई । ऐसा कहा ग्रमीणों ने ।
ई मीडिया के लिए जूनागढ़ से तपन यादव की रिपोर्ट