यावल तालुका जिल्हा जळगाव गाव डांभुर्णी खेत शिवार समहू नं .741मे चारवाहो के तीन परिवार दो साल की बच्ची रत्नाबाई को उठाकर ले गया वह उनकी मा जिजाबाईर रुपनार के साथ सोयी रही थी एक झटप मार्के केली के खेत मे ले गया. तेदुए के हमले मे बच्ची की मौत की घटना को अभी कुछ दिन भी नही भीती है कि आज डांभुर्णी शिवार मे मेहंडी चारणे वाले परिवार की बच्ची को बिबट्याने मार डाला जिस इलाके मे हडकर मज गई है अब वनविभाग के जळगाव जिल्हा के अधिकारी . जमीर शेख साहब . वनाधिकारी. विपुल पाटील. पश्चिम विभाग के वन क्षेत्र अधिकारी सुनील भिलावे . ओर अन्य सहयोगीयो की टीम रात करीब 1 बजे मोके पर पोहची ओर पोलीस निरीक्षक प्रदीप ठाकूर पीआय . और उनके सहयोगी भी पहुचे इस हादसे के इलाके के किसानो और खेत मजदूर मे डर का मोहोल बन गया है लेकिन शेतकरी बिजली नकारण होने से रात मे खेती मे पाणी भरने के लिए जाते है लेकिन यावल तालुके मे बिबट्याने सब लोगो मे किसानो मे दहशत मचाती है और मजदूर लोक भी खेत मे जाने के लिए डर रहे है इस वजेसे किसानो का बहोत नुकसान भी हो रहा है घटना बहोत दुर्दै घटी है इस घटना की जानकारी मिलते है चोपडा मतदार संघ के विधायक चंद्रकांत भाऊ एबी शामिल थे और वन अधिकारी यो को तात्काल कारवाई करणे का निदर्शक दिया .और बिबट्या को बी वन अधिकारी ने पकडणे का विश्वास दे हे
ई खबर मीडिया के लिए बशिर परमान तड़वी रिपोर्ट