रामनगर, पश्चिम चंपारण
रामनगर थाना क्षेत्र के सिगड़ी गांव में एक युवक की मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतक की पहचान पिन्टू राज के रूप में हुई है, जिसकी लाश 16 जून की सुबह एक पोखरा में तैरती हुई मिली। परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या करार दिया है।
पिन्टू की मां दिना देवी के मुताबिक, 15 जून की शाम को करण कुमार (पुत्र बलोराय साह) उसे घर से यह कहकर ले गया कि वे हिसाब कराने जा रहा था। देर रात तक जब पिन्टू वापस नहीं लौटा तो परिवार के सदस्य उसे खोजते हुए पोखरा पहुंचे। वहां करण कुमार अकेला मिला और कहा कि पिन्टू कहीं पोखरे में गिर गया है।
पूरी रात खोजबीन करने के बाद 16 जून की सुबह ग्रामीणों ने पिन्टू का शव पानी में तैरता पाया। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया।
दिना देवी ने सीधे तौर पर करण कुमार पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने पिन्टू को बहला-फुसलाकर पोखरा ले जाकर उसकी हत्या की और फिर खुद को संदेह से बचाने के लिए खोजबीन में शामिल हो गया।
परिजनों ने बलराम साह, बलीराम साह, भिरष साह, पिन्स साह, बली राय साह सहित अन्य लोगों पर भी धमकी देने और मामले को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
कार्यवाही न होने की वजह से परिवार ने SP कार्यालय में शिकायत दी है अब देखना होगा कि इस मामले में पीड़ित परिवार को नया मिलता है या नहीं.
परिवार ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है और मांग की है कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो।
फिलहाल रामनगर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।