Wednesday, July 9, 2025
17.3 C
London

मीडिया में इश्तिहार लगवाकर दुल्हन खोज रहा युवक:बोला- जाति, धर्म की कोई शर्त नहीं; जीवन संगिनी को हमेशा खुश रखूंगा

दिल्ली: कोलकाता के नदिया जिला में एक युवक मीडिया ने खबर लगवाकर दुल्हन ढूँढ रहा है। उसने अख़बार में अपने फोटो के साथ पूरा बायोडाटा लगा रखा है। शहरभर में जहाँ भी खबर का असर पहुँचता है, लोग दिलचस्पी के साथ खबर में लगे बायोडाटा को पढ़ने लगते हैं।

युवक रामदूलाल ने बताया कि उसकी उम्र 37 साल हो चुकी है। अब तक शादी नहीं हो पाई है। कोई रिश्ता भी नहीं आ रहा है। ऐसे में दुल्हन ढूँढने के लिए ये तरीका अपनाया है। उसने खबर के माध्यम से लिखा है कि किसी भी जाति, धर्म की युवती उसके पास विवाह का प्रस्ताव लेकर आ सकती है। उसके परिवार के लोग भी रिश्ता लेकर आ सकते हैं।

युवक ने बताया, ‘इस पहल में मेरे माता-पिता की भी सहमति है। वे पूजा-पाठ में व्यस्त रहते हैं, इसलिए उनके पास लड़की खोजने का समय नहीं है।’

रामदूलाल रविदास ने बताया कि वह दिल्ली में काम करके परिवार का भरण पोषण करता है। उसने कहा, ‘जो भी युवती मेरी जीवन संगिनी बनेगी, उसे हमेशा खुश रखूंगा।’

पिता मजदूरी करते है, भाई की शादी हो चुकी

रामदूलाल रविदास ने कहा, ‘मेरे पिता मोली में मजदूरी करते थे। वे रिटायर्ड हो चुके हैं। एक बड़ा भाई है, जिसकी शादी हो चुकी है। वह पत्नी-बच्चों के साथ अलग रहता है। मैं भी अलग रहता हूँ। खाने-पीने की बहुत परेशानी होती है इसलिए चाहता हूँ कि जल्दी से शादी हो जाए।’

रामदूलाल रविदास ने बताया कि उसके लिए कभी कोई रिश्ता नहीं आया। माता-पिता ने शुरुआत में कुछ प्रयास किए लेकिन कहीं से भी रिस्पॉन्स नहीं मिला।

ऑनलाइन साईट पर मांगे थे रुपए, पता किया तो लड़की ही नहीं थी

रामदूलाल रविदास ने बताया, ‘ करीब डेढ़ साल पहले मैंने फेसबुक पर मिले एक वैवाहिक बेवसाइट के फोन नंबर पर भी संपर्क किया था। कहा गया कि 6000 रुपए फीस लगेगी। गाजियाबाद की ही युवती से रिश्ता कर दिया जाएगा। जब युवती के बारे में जानकारी चाहिए तो बेवसाइट वालों ने बताया कि वह गाजियाबाद क्षेत्र में रहती है।

पहले भी शादी के लिए आवेदन किया था ऑनलाइन साइट पर आवेदन कर 5 सौ रूपये दिए थे परंतु आज तक उनका कोई कॉल नहीं आया। ऑनलाइन साइट पर भी धोखाधड़ी हो रही है इसलिए मैंने ए खबर मीडिया का नंबर गूगल से सर्च किया और अपनी खबर लगवाई मीडिया के माध्यम से शायद मुझे कोई अच्छी लड़की मिल जाए।

मेरा पूरा परिचय: रामदुलाई रबीदास पिता: मौली रबीदास जन्मतिथि: 11 / 02 / 1970 लिंग पुरुष उम्र 37 पता: सरकारपारा रोड, नबद्वीप, वार्ड 16, नबद्वीप, नादिया, नबद्वीप। पश्चिम बंगाल, 741302 मोबाइल नंबर 8348721085 है।

गाजियाबाद की रहने वाली अंजलि जिनकी माँ का नाम सुशीला है उनसे शादी की बात चल रही है शायद उनसे बात करके कुछ पता चले। मैंने जब गाजियाबाद में जाकर पता किया तो उस नाम की कोई युवती नहीं मिली। इसके बाद मैंने सोचा कि अब खुद अपने स्तर पर युवती की तलाश करूंगा।

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Hot this week

संदिग्ध हालात में युवक की पोखरा में मौत, हत्या की आशंका, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

रामनगर, पश्चिम चंपारण रामनगर थाना क्षेत्र के सिगड़ी गांव में...

भीड़ प्रबंधन के लिए पिछले सिंहस्थ में 14 पुल बने इस बार 19 बनेंगे, इनमें से दो के ही काम चल रहे

उज्जैन सिंहस्थ में भीड़ प्रबंधन बड़ी चुनौती रहने वाली...

मोबाइल गुम होने की सूचना दर्ज, दिल्ली क्राइम ब्रांच में रिपोर्ट दर्ज

दिल्ली | 5 जुलाई 2025 दिल्ली के विष्णु गार्डन इलाके...

Topics

संदिग्ध हालात में युवक की पोखरा में मौत, हत्या की आशंका, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

रामनगर, पश्चिम चंपारण रामनगर थाना क्षेत्र के सिगड़ी गांव में...

मोबाइल गुम होने की सूचना दर्ज, दिल्ली क्राइम ब्रांच में रिपोर्ट दर्ज

दिल्ली | 5 जुलाई 2025 दिल्ली के विष्णु गार्डन इलाके...

मोहर्रम जुलूस मामले में दर्ज हुआ प्रकरण

सैलाना में मोहर्रम जुलूस के दौरान वायरल वीडियो को...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img